विजय सलगांवकर उनकी पत्नी नंदिनी और दोनों बेटी अंजू और अनु एक बार फिर से आ रहे हैं दृश्यम 3 लेकर। अजय देवगन की दृश्यम 3 जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है जिसकी पुष्टि पिंकविला के द्वारा की गई है आइए डालते हैं इस खबर पर नजर।
पिछले कुछ सालों में शैतान,सिंघम अगेन,औरों में कहां दम था, मैदान जैसी फिल्में अजय देवगन ने बॉक्स ऑफिस को दी थी। पर वह फिल्म जिसका अजय देवगन के फैन को बेसब्री से इंतजार है वह है दृश्यम 3। निर्देशक कुमार मंगत और अभिषेक पाठक दृश्यम 3 की शूटिंग स्टार्ट करने जा रहे हैं।
दृश्यम 3 शूटिंग अपडेट
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म दृश्यम 3 को 2 अक्टूबर 2025 से फ्लोर पर लाने की योजना बनाई गई है। एक बात तो सब जानते हैं कि गांधी जयंती फिल्म का एक मुख्य केंद्र बिंदु रहा है। दृश्यम 3 को तेजी के साथ मात्र 3 महीने के अंदर कंप्लीट किया जाना है।
इसकी रिलीज डेट की बात की जाए तो इसे दो अक्टूबर 2026 में रिलीज किया जाएगा। अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है कि यह मलयालम फिल्म का ही रीमेक होने वाला है, या फिर ओरिजिनल स्क्रिप्ट के साथ फिल्माया जाएगा। टोटल धमाल और रेंजर की शूटिंग को कंप्लीट करने के बाद अजय देवगन दृश्यम 3 में बिजी हो जाएंगे। अजय देवगन की जल्दी सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघर में देखने को मिलेगी जिसके ट्रेलर का सभी को इंतजार है।
क्या अजय देवगन और मोहनलाल करेंगे एक साथ दृश्यम 3 की शूटिंग ?
एबीपी के हवाले से यह कहा गया था मोहनलाल और जीतू जोसेफ दृश्यम 3 बनाने का विचार कर रहे हैं सामान्य तौर पर पिछले दो भाग,दृश्यम 1 और दृश्यम 2 में ऐसा देखा गया था कि पहले मोहनलाल की मलयालम दृश्यम रिलीज की जाती है और उसके बाद अजय देवगन ने हिंदी ऑडियंस के लिए अपनी दृश्यम फिल्म को पेश किया।
पर इस बार यह संभावना जताई जा रही हैं के हो सकता है कि मोहनलाल मलयालम में और अजय देवगन हिंदी में दृश्यम 3 की शूटिंग एक साथ शुरू करें। इसकी एक वजह यह है कि मलयालम में दृश्यम पहले रिलीज की जाती है जिससे कुछ हिंदी दर्शक उसे इंग्लिश सबटाइटल के साथ पहले ही देख चुके होते थे।
फिर जब हिंदी में दृश्यम को रिलीज किया जाता है तब हिंदी दर्शकों में वह उत्सुकता देखने को नहीं मिलती थी,पर अभी इस बात की अधिकारी तौर पर पुष्टि नहीं की गई है कि दोनों फिल्मों की शूटिंग एक साथ की जाएगी या नहीं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Our Movie Episode 4 Release Date: नए एपिसोड में दिखेगा नया सरप्राइज, जानने के लिए हो जाइये तैयार