गदर 2 के बाद सनी देओल में आ गया है जोश, देखने को मिलेंगी बैक टू बैक कई सारी फिल्में

by Anam
Sunny deol upcoming movie list

सनी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिसे बच्चा-बच्चा जानता है। उनके नाम से बस एक ही डायलॉग “ये ढाई किलो का हाथ” याद आता है। दोस्तों, सनी देओल ने अपने समय में बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म “बेताब” से की थी, जिसमें सनी देओल के साथ अमृता सिंह ने काम किया था। यह फिल्म 1983 की हिट फिल्मों में से एक थी। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में जैसे जीत, घायल, चैंपियन, अपने, यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों की लाइन लगा दी।

सनी देओल की 2023 में आई फिल्म “गदर 2”, जो कि “गदर: एक प्रेम कथा” का सीक्वल थी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया। “गदर 2” की सफलता के बाद सनी देओल बैक-टू-बैक फिल्में लेकर आ रहे हैं।

सनी देओल की आगामी फिल्में

लाहौर 1947
सनी देओल के प्रशंसकों के लिए एक और शानदार फिल्म आने वाली है। यह फिल्म सनी देओल और आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही है, जिसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। अभी इस फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि यह फिल्म 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

बॉर्डर 2
1997 में आई फिल्म “बॉर्डर” ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म की कहानी और गाने आज भी लोगों के मन में बसे हुए हैं। आज भी जब यह फिल्म टीवी पर आती है, तो दर्शक इसे देखना पसंद करते हैं। “बॉर्डर 2” की चर्चा लंबे समय से चल रही थी, और फैन्स यह जानने के लिए उत्सुक थे कि यह फिल्म कब रिलीज होगी। आपको बता दें कि “बॉर्डर 2” 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

रामायण
सनी देओल की आगामी फिल्मों की सूची में “रामायण” का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सनी देओल हनुमान का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं, और इसे नमित मल्होत्रा और यश प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक हो सकती है। संभावना है कि यह फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है।

गदर 3
“गदर 2” की अपार सफलता के बाद सनी देओल की अगली फिल्म “गदर 3” की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जल्द ही इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपने दोनों पार्ट्स (“गदर” और “गदर 2”) से दर्शकों का दिल जीता था। “गदर 3” में भी सनी देओल नजर आएंगे, और फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

सफर
“सफर” फिल्म की बात करें, तो यह 2025 में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ सलमान खान भी नजर आ सकते हैं।

इन फिल्मों के अलावा सनी देओल की आगामी फिल्मों की सूची में “यमला पगला दीवाना 2”, “मां तुझे सलाम 2”, “बाप”, और “सूर्या” जैसी फिल्मों के नाम भी शामिल हैं, लेकिन इनकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फिलहाल सनी देओल के फैन्स के लिए यह बहुत अच्छी खबर है कि वे एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों में अपने पसंदीदा स्टार को देख पाएंगे।

read more

Double Ismart Trailer: पॉज़िटिव और नेगेटिव रिवियु के साथ आ गया है डबल इस्मार्ट का ट्रेलर।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post

Leave a Comment