काजोल को भी है पीआर, पॉडकास्ट और सोशल मीडिया की जरूरत,आखिर क्या है वजह

By Anam
Published: Fri Jun, 2025 9:02 PM IST
Kajol also needs PR podcast and social media what is the reason

Follow Us On

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल जो 90के दशक से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं उनकी बहुमुखी प्रतिभा और जबरदस्त अभिनय ने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी है और वह भारी संख्या में फैन फॉलोइंग रखती हैं।इसके बावजूद एक्ट्रेस ने माना कि उन्हें पीआर ,सोशल मीडिया और पॉडकास्ट की जरूरत है।आखिर क्या है ऐसी वजह जो इतनी बड़ी स्टार को भी इन सबकी जरूरत है।चलिए जानते है क्या कहती हैं काजोल।

पीआर,पॉडकास्ट और सोशल मीडिया की जरूरत:

बॉलीवुड अदाकारा काजोल आज कल अपनी आगामी फिल्म ‘मां’ को लेकर काफी चर्चाओं में है एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में जोरो शोरो से लगी हैं और कई पॉडकास्ट में नजर आ रही हैं। हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड से बात चीत के दौरान काजोल ने पीआर और पॉडकास्ट को लेकर एक खुलासा किया,

Kajol Also Needs Pr Podcast And Social Media What Is The Reason

उन्होंने बताया कि आज के दौर में कई आवाजें है मुद्दे है जिन्हें दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उन्हें पीआर की जरूरत है,पॉडकास्ट की जरूरत है और सोशल मीडिया की जरूरत है। उनके अनुसार लोगों तक अपनी बात पहुंचाना ही एक कारण है जो यह सब आज की जरूरत बन गया है।

50 की उम्र में भी हैं सक्रिय:

काजोल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1992 की फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी।वह 90 के दशक की उन अभिनेत्रियों में से एक है जिनकी फिल्में लोग आज भी देखना पसंद करते हैं।और इतनी उम्र में आज भी वह फिल्मों में सक्रिय हैं अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं।काजोल 2024 में कृति सेनन की फिल्म ‘दो पत्ती’ में नजर आई थीं और अब वह विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित फिल्म मां में नजर आने वाली हैं।

कब होगी रिलीज़:

मां एक पौराणिक हॉरर फिल्म है,इस फिल्म में काजोल एक मजबूत मां के किरदार में दिखेंगी जो अपनी बेटी को अलौकिक शक्तियों से बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है।इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।बात करे रिलीज डेट की तो यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Mary Kills People Release Date: एक डॉक्टर की कहानी, कुछ लोगों के लिए रक्षक तो दूसरों के लिए हत्यारा”

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts