Sushma Seth Birthday 2025: अपनी ही उम्र के हीरो की बनती थी मां फिल्मों में मां और दादी के रोल में दिखने वाली सुषमा सेठ

by Anam
bollywood actress Sushma Seth Birthday 2025 and bio

बॉलीवुड में हीरो हीरोइन के किरदार के अलावा कुछ ऐसे भी कलाकार है जो खासतौर पर एक दो ही किरदार में हमेशा नजर आते थे उन्हीं में से एक थी सुषमा सेठ जो हमें कई सारी फिल्मों में दादी,नानी और मां का किरदार करते नजर आई।यहां तक कि सुषमा ने कुछ फिल्मों में अपने हम उम्र को-स्टार के साथ उनकी मां का किरदार निभाया है।अब वह 89व जन्मदिन मनाने जा रही है जानते है उनसे जुड़ी कुछ रोचक तथ्यों के बारे में।

कौन है सुषमा सेठ?

Bollywood Actress Sushma Seth Birthday 2025 New

20 जून 1936 को दिल्ली में जन्मी सुषमा सेठ एक भारतीय अभिनेत्री है जिन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी एक अलग पहचान बनाई।इन्होंने लगभग तीन दशकों तक अपने अभिनय से फैंस का मनोरंजन किया।फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1978 की फिल्म ‘जुनून’ से की थी जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहना मिली।उसके बाद उन्होंने लगभग 100 फिल्मों में काम किया।जिसमें नगीना,खलनायक,तवायफ,बोल राधा बोल और कल हो न हो जैसी फिल्में शामिल है।

ऋषि कपूर की मां:

सुषमा सेठ के अभिनय को देखते हुए राज कपूर उनसे बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने अपनी कई फिल्मों में उन्हें मां और दादी के रोल दिए।इस वजह से सुषमा कई फिल्मों में ऋषि कपूर की मां के रोल में नजर आई है जिसमें चांदनी, दीवाना और प्रेम रोग जैसी फिल्म शामिल थी।उन्हें ऋषि कपूर की मां के रोल में इतनी बार देखा गया कि बहुत से लोग उन्हें सच में ऋषि कपूर की मां समझने लगे थे।

शाहरुख खान की फिल्मों में:

Bollywood Actress Sushma Seth Birthday 2025

सुषमा सेठ ऋषि कपूर के साथ शाहरुख खान की भी कई फिल्मों में मां या दादी के किरदार निभाती दिखी है जिसमें दीवाना ,दिल आशना है,कभी खुशी कभी ग़म और कल हो न हो जैसी फिल्में शामिल है।इसके अलावा वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की मां का रोल भी निभा चुकी है।

अपनी हमउम्र के को-स्टार की मां:

सुषमा सेठ मां और दादी का किरदार इतनी बखूबी निभाती थी कि मां के किरदार के लिए वह मेकर्स की पहली पसंद बन गई थी।उन्होंने कई फिल्मों में ऐसे अभिनेता की मां का किरदार निभाया जो असल में उनकी ही उम्र के थे।जैसे वह फिल्म एलान-ए-जंग में धन्मेंद्र की मां के किरदार में नजर आई जबकि सुषमा और धन्मेंद्र एक ही उम्र के है।

टेलीविजन के पहले सोप का हिस्सा:

सुषमा सेठ ने साल 1984-1985 में टेलीविजन के पहले सोप ‘हम लोग’ में दादी इमरती देवी का किरदार निभाया जो दूरदर्शन पर प्रसारित होता था उनका किरदार दर्शकों में इतना लोकप्रिय हुआ कि उनके किरदार को मेकर्स को बढ़ाना पड़ा था इसके अलावा वह टेलीविजन के कॉमेडी ड्रामा शो ‘देख भाई देख’ का भी हिस्सा रही है।सुषमा सेठ में किरदारों को जीवंत करने की खासियत थी जो उन्हें एक नए मुकाम पर ले गई।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना ‘तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद’ रिलीज़, मचाया धमाल”

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post