खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना ‘तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद’ रिलीज़, मचाया धमाल”

Published: Thu Jun, 2025 11:41 AM IST
खेसारी लाल यादव और प्रेमानंद महाराज का नया भोजपुरी गाना तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद 2025

Follow Us On

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने नए भोजपुरी गाने के साथ दर्शकों के बीच धमाल मचाने को तैयार हैं। वैसे तो आए दिन खेसारी लाल के गाने रिलीज़ होते रहते हैं,लेकिन जिस तरह से उनका यह नया भोजपुरी गाना इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ है,उससे काफी उम्मीदें बंधी हैं।

आमतौर पर खेसारी लाल का कोई भी नया वीडियो रिलीज़ होने के कुछ ही समय बाद यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगता है और इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। इस नए गाने में खेसारी लाल के साथ प्रेमानंद महाराज भी नज़र आ रहे हैं। आइए जानते हैं खेसारी लाल के इस नए गाने के बारे में।

तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद भोजपुरी गाना

खेसारी लाल का यह नया भोजपुरी गाना खेसारी डिवोशनल नाम के यूट्यूब चैनल पर आज, 19 जून 2025 को रिलीज़ किया गया है। रिलीज़ होने के कुछ ही समय बाद “तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद” नाम के इस गाने ने अब तक लगभग 1 लाख से अधिक व्यूज़ बटोर लिए हैं,जबकि कमेंट्स की संख्या 8,000 से ज्यादा हो चुकी है।

4 मिनट 9 सेकंड का यह भोजपुरी गाना खेसारी लाल के लिए इसलिए भी खास है,क्योंकि इसमें वे पहली बार प्रेमानंद महाराज के साथ नज़र आ रहे हैं। खेसारी लाल को भोजपुरी इंडस्ट्री का ट्रेंडिंग सुपरस्टार माना जाता है और इस नए वीडियो को जिस तरह से सराहा जा रहा है वह वाकई लाजवाब है।

खेसारी लाल यादव: भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार

भोजपुरी इंडस्ट्री में दो सुपरस्टार सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं पहले खेसारी लाल यादव और दूसरे पवन सिंह। भले ही पवन सिंह खेसारी लाल से टक्कर लेते दिखाई देते हों, लेकिन खेसारी लाल की लोकप्रियता देश-विदेश में बेमिसाल है। यही कारण है कि हाल ही में खेसारी लाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने स्टेज शो किए जहाँ उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

खेसारी लाल यादव के नए गाने पर सोशल मीडिया प्रितिक्रियाएँ

जैसे ही खेसारी लाल का नया गाना तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद यूट्यूब पर अपलोड हुआ इसपर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं की बात करें तो एक यूज़र ने भक्ति में डूबकर लिखा “प्रेम से लिखो,जय श्री राधे कृष्णा 🙏🙏” वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया “आज पहली बार कोई बड़ा स्टार प्रेमानंद जी पर भजन लाया,दिल खुश हो गया।

दिल से सभी को राधे राधे जी 🦚🙏🇮🇳🎉❤❤।”
हालांकि कुछ यूज़र्स ने ऐसे कमेंट्स भी किए,जिनमें उन्होंने खेसारी लाल से जल्द ही एक नया तड़कता भड़कता गाना रिलीज़ करने की गुहार लगाई। एक यूज़र ने लिखा “खेसारी भैया, एक नए गाने की दरकार है”।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Dhurandhar Movie: आदित्य धर की धुरंधर,टीज़र रिलीज़ का इंतज़ार ख़तम।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts