मलयालम लैंग्वेज में बनी एक फिल्म जिसकी इनिशियल रिलीज 22 अप्रैल 2022 को की गई थी, थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को अब हिंदी डब के साथ रिलीज कर दिया गया है। रिमो एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 1 घंटा 37 मिनट का समय देना होगा।फिल्म के डायरेक्टर है,
निथिन देवीदास और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है।बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो इस फिल्म में आपको रमेश पिशारोडी, धर्माजन बोलगट्टी, बेसिल जोसेफ के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए रवीना नायर और एंजेल शिजॉय जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे,आइये जानते है हिंदी में डब हुई इस फिल्म की कहानी के बारे में कैसी है इस फिल्म की कहानी और हिंदी डबिंग। साथ ही किस प्लेटफार्म पर ये फिल्म देखने को मिलेगी।
नो वे आउट स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत डेविड नाम के मेन कैरेक्टर के साथ होती है जो सूजू नाम की लड़की के साथ भाग कर शादी कर लेता है। लेकिन उनकी इस हरकत के बाद दोनों के परिवार वाले उनके खिलाफ हो जाते हैं। यही वजह है कि दोनों लोग अपनी फैमिली से बहुत दूर अलग रह रहे होते हैं। डेविड चाहता है कि वह कोई बिजनेस शुरू करें ताकि खूब सारा पैसा कमा सके लेकिन उसके पास कोई बहुत अच्छा आईडिया नहीं आ रहा है।
तभी उसका एक दोस्त सामने आता है जो उसे एक बिजनेस आईडिया देता है जिसमें अगर वह सफल होता तो शायद बहुत अच्छा फ्यूचर बन सकता था लेकिन क्योंकि हर बिजनेस की तरह इस बिजनेस में भी प्रॉफिट से ज्यादा रिस्क का डर बना रहता है और डेविड के साथ कुछ ऐसा ही होता है,
जिसकी वजह से इसके ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज हो जाता है। फिल्म की कहानी कोविड के टाइम पर आधारित है। लॉकडाउन के समय में डेविड कुछ ऐसे फैसले ले लेता है जिसकी वजह से उसकी जान तक का खतरा बन जाता है। डेविड ने ऐसा कौन सा फैसला लिया है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में है अवेलेबल?
बहुत अच्छी हिंदी डबिंग के साथ थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म आपको अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी। उसके साथ ही यह फिल्म प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी हिंदी डब में अवेलेबल है।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
फिल्म की कहानी थ्रिलर से भरपूर है जो आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेती है। जो कुछ भी इस कहानी में आपको होता हुआ देखने को मिलेगा वह ज्यादातर लोगों के साथ रियल लाइफ में भी होता है तो फिल्म में आपको बहुत कुछ रियलिटी से जोड़ता हुआ देखने को मिलेगा।कुछ भी नया नहीं है लेकिन एग्जीक्यूशन काफी अच्छा है। कहानी को बहुत ज्यादा स्लो पेसिंग के साथ प्रजेंट नहीं किया गया है जिसकी वजह से आप बोरिंग फील नहीं करेंगे।
निष्कर्ष:
अगर आप थ्रीलर से भरपूर एक फिल्म देखना चाहते हैं जिसमें एक्टर्स की बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ कहानी भी भय ज़्यादा इंट्रेस्टिंग देखने को मिले तो यह फिल्म आपके लिए है। हिंदी डबिंग काफी अच्छी है और साथ ही फैमिली फ्रेंडली फिल्म है जिसमें आपको कुछ भी गंदा देखने को नहीं मिलेगा। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Shivani Raghuvanshi Birthday 2025: शिवानी रघुवंशी, एक उभरती अभिनेत्री की कहानी।







