सारा अर्जुन एक एक्ट्रेस और मॉडल है जिनका जन्म 18 जून 2005 को हुआ था।वह अभिनेता राज अर्जुन की बेटी है। वह महज 2 साल से विज्ञापनों में काम कर रही है इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी नजर आई।सारा अपना 20वा जन्मदीन मनाने जा रही है जानते है कैसा रहा उनका चाइल्ड आर्टिस्ट से एक्ट्रेस बनने तक का सफर।
2 साल की उम्र से की करियर की शुरुआत:
सारा उन चुनिंदा चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक है जिन्होंने 2 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था।सारा जब महज डेढ़ साल की थी तो उन्हें उनकी मां के साथ एक मॉल में प्रोड्यूसर ने देखा जो एडवरटाइजमेंट के प्रोड्यूसर थे।उन्होंने सारा को पहला विज्ञापन करने का मौका दिया उसके बाद वह कई विज्ञापनों में नजर आई।जिसमें हॉर्लिक्स, मैकडॉनल्ड,कोलगेट, रेमंड्स और डिटॉल जैसे ब्रांड शामिल है।

5 साल की उम्र में की पहली फिल्म:
सारा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 5 साल की उम्र में तमिल फिल्म ‘देईवा थिरूमगल’ से डेब्यू किया।इस फिल्म में वह नीला की भूमिका में नजर आई थी दर्शकों ने उनके अभिनय और मासूमियत को खूब सराहा और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया।बॉलीवुड में सारा ने साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘404’ से 2011 में डेब्यू किया।
इसके बाद 2012 में उन्हें अक्षय कुमार के साथ ‘राऊडी राठौर’ में काम करने का मौका मिला जिसमें वह अक्षय की बेटी की भूमिका में नजर आई साथ ही उन्होंने ‘जज्बा’ फिल्म में ऐश्वर्या राय की बेटी का किरदार भी निभाया है।इसके अलावा सारा जय हो,एक थी डायन,सीक्रेट सुपर स्टार और पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 और 2 जैसी फिल्मों में भी नजर आई है पोन्नियिन सेलवन में वह नंदिनी के किरदार में नजर आई थी इस फिल्म ने उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई थी।
कम समय में जीता दिल:
सारा एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बहुत छोटी सी उम्र में की थी।वहीं बात करे फिल्मों की तो उन्होंने बहुत कम समय में फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।उनके आगामी प्रोजेक्ट में रणवीर सिंह के साथ धुरंधर फिल्म की चर्चा थी।हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।पर अगर वह यह फिल्म करती है तो उनके करियर के लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है।
READ MORE







