Blind Spot Review: एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री जिसमें सुसाइड केस बदल जाता है मर्डर मे, कैसे सुलझेगी मिस्ट्री?

Published: Fri Jun, 2025 6:50 PM IST
Blind Spot Review hindi

Follow Us On

क्राईम मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर, तेलुगू लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसे इनिशियली 9 मई 2025 को थिएटर में रिलीज किया गया था। यह फिल्म हिंदी डब्ड के साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। 1 घंटा 31 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म को राकेश वर्मा के द्वारा निर्देशित और सहलिखित किया गया है।

बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो इसमें आपको नवीन चंद्र, राशि सिंह, अली रेजा,रवि वर्मा के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए गायत्री भार्गवी, किशोर कुमार, हरिका पे डाडा, हर्ष रोशन, मास्टर अभिषेक, सिद्धार्थ गोलापुड़ी और गुरुराज मनेपल्ली जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। आईएमडीबी पर 6.2 स्टार की रेटिंग वाली इस क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर से भरपूर फिल्म की कहानी कैसी होने वाली है आइये जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।

ब्लाइंड स्पॉट स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत बिजनेसमैन जय राम (रवि वर्मा) और उसकी पत्नी के साथ होती है जो हैदराबाद शहर में रह रहे होते हैं। इन दोनों के बीच आपसी मतभेद चलता रहता है जिसकी वजह से दोनों के बीच बिलकुल भी बनती नहीं है। लंबे समय तक दोनों के बीच आपसी तकरार चलने के बाद कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन जयराम की पत्नी दिव्या (राशि सिंह) आत्महत्या कर लेती है।

इस सुसाइड केस को सुलझाने की ज़िम्मेदारी इन्वेस्टिगेटर ऑफिसर विक्रम (नवीन चंद्र) को दी जाती है। एक बार और कहानी मे ट्विस्ट और टर्न्स तब आते हैं जब विक्रम को पता लगता है कि यह सुसाइड केस न होकर एक मर्डर केस होता है। यह सब के पीछे की क्या सच्चाई है उसे ऑफिसर विक्रम कैसे सामने लाएंगे, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

क्यों देखनी चाहिए यह फिल्म:

यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें मिस्ट्री और सस्पेंस उस लेवल का दिखाया गया है कि आप झूठ के जाल में पूरी तरह से फंसते हुए चले जाएंगे। अगर आपको मिस्ट्री और सस्पेंस वाली फिल्में देखना पसंद है तो ये फिल्म आपको बहुत ज्यादा मजा देने वाली है। कहानी शुरू से आखिर तक आपको इंगेज करके रखने का पावर रखती है।

नवीन चंद्र के हैं फैन, तो यह फिल्म आपके लिए:

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए आपको नवीन चंद्र जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे, अगर आप उनके बड़े फैन है तो यह फिल्म आपके लिए ही बनी है जिसमें उनका बहुत अच्छा काम देखने को मिलेगा। अगर आप उनके फैन है तो आपने इनकी और भी फिल्मों में देखा होगा कि यह ज्यादातर पुलिस अधिकारी का रोल ही निभाते हैं जो इनके ऊपर पूरी तरह से सूट करता है। स्पेशली इनके मुख्य रोल वाली सीरीज जिसका नाम “इंस्पेक्टर ऋषि” है।

Blind Spot Review Hindi

फिल्म के माइंस और प्लस पॉइंट:

बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ इस फिल्म को ना देखें क्योंकि कहानी में कुछ भी नया देखने को नहीं मिलेगा लेकिन हां जो कुछ भी है उसका एग्जीक्यूशन बहुत अच्छे से किया गया है जिसकी वजह से फिल्म आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेती है। इस फिल्म में जिस तरह से स्टोरी को परफेक्टली रिप्रेजेंट किया गया है शायद आपको इसके लो बजट पर यकीन न आये क्योंकि अभी तक जो इनफार्मेशन मिली है उसके अकॉर्डिंग फिल्म को बहुत कम बजट में बनाया गया है।

निष्कर्ष :

अगर आपको मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म सिर्फ आपके लिए ही बनी है जिसे आप एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं। यह फिल्म आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Rana Naidu Season 2:पारिवारिक नर्क की आग में झुलसे हुए रिश्तो की कहानी

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts