Ballerina Movie Review: जॉन विक का फीमेल वर्जन पतली सी लड़की आना डी अरमास का पावरफुल एक्शन देखें या छोड़ें ?

Published: Fri Jun, 2025 10:59 AM IST
Ballerina Movie Review hindi

Follow Us On

आज रिव्यु करेंगे जॉन विक यूनिवर्स से निकली Ballerina फिल्म का जॉन विक के अभी तक चार पार्ट आये है वो इस तरह से है जॉन विक, जॉन विक: चैप्टर 2 ,जॉन विक: चैप्टर 3 – परबेलम,जॉन विक: चैप्टर 4 Ballerina इस यूनिवर्स के तीसरे या चौथे पार्ट के बीच प्लेस करती है। Ballerina को जॉन विक यूनिवर्स का स्पिन आफ भी बोला जा सकता है। Ballerina आंधी नहीं बल्कि एक्शन की सुनामी है। जो जॉन विक यूनिवर्स के पावर का अच्छे से इस्तेमाल करती है। भारत में Ballerina फिल्म को चार भाषा हिंदी,इंग्लिश ,तमिल तेलगु में रिलीज़ किया गया है।

कहानी

अगर आप जॉन विक के फैन है और आप इसे सिर्फ और सिर्फ जॉन विक के लिए देखने जा रहे है तो यहां निराशा हाथ लग सकती है क्युकी जॉन विक का फिल्म में रोल काफी कम है। या ऐसा भी बोल सकते है के यहां जॉन विक का सिर्फ कैमियो ही देखने को मिलता है। कीनू रीव्स ने Ballerina को सिर्फ और सिर्फ आठ दिनों में ही शूट किया था। इनका रोल छोटा होते हुए भी फिल्म पर अपना पूरा असर छोड़ता है। Ballerina का मतलब है बैली डांस करने वाली। इसे जॉन विक का फीमेल वर्जन भी बोल सकते है।मैड मेक्स और द डार्क नाईट जैसी एक्शन फिल्मे देखना पसंद करने वाली जनता को यह फिल्म काफी अच्छी लगने वाली है।

जॉन विक फिल्म के पहले और दूसरे भाग में आता है।जॉन विक फिल्म के जैसा ही यहाँ भी स्टोरी अपनी दिशा में आराम से चलती रहती है बस भर-भर के एक्शन देखने को मिलता है।निर्देशक लेन वाइसमैन का पाहला फोकस रहता है एक्शन पर जिस पर यह खरी उतरती है। दूसरा है फीमेल लीड किरदार ईव मकारो जो स्क्रीन पर काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है। जॉन विक फिल्म के जैसा ही यहां पूरी दुनिया हीरो को मारने में लगी हुई है पर फिल्म का मेन लीड सबका सर्वनाश करता जाता है।

Ballerina Movie Review Hindi

आना डी अरमास एक कमसिन पतली सी लड़की जिस तरह से मर्दो के साथ लड़ती है यह एक रोमांचक सफर की ओर ले जाता है। आना डी अरमास के एक्शन पैक देख कर स्क्रीन पर आंखे अटक जाती है। फिल्म के अंदर जहा भी जॉन विक की इंट्री होती यह इसे एक अलग दुनिया में प्रवेश कर के एक अलग तरह का एक्सपीरियंस देता है। Ballerina का प्रजेंटशन ही इसका प्लस पॉइंट है जिस वजह से दर्शको को कन्वेंस करने में कामयाब रहती है।

दो घंटे पांच मिंट की यह फिल्म शुरुवात में थोड़ी स्लो है पर जब रफ़्तार पकड़ती है तब रुकने का नाम नहीं लेती।

निष्कर्ष

फीमेल कैरेक्टर आना डी अरमास के साथ एक्शन और म्यूज़िक और जॉन विक का कैमियो Ballerina देखने की एक वजह है बहुत ज़ादा एक्सपेक्टेशन के साथ Ballerina को नहीं देखा जा सकता पर हां ये मनोरंजन की पूरी गारंटी देती है।मेरी तरफ से Ballerina को दिए जाते है 5 में से 3.5 स्टार।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Boys ll Planet Contestant List: 154 कॉन्टेस्टेंट के नाम आये सामने, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts