सना मकबूल एक टीवी अभिनेत्री और मॉडल है। जो हाल ही में एक गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल में एडमिट थी।बीमारी से रिकवर होने के बाद सना फिर से अपने काम में लग गई है जो उनकी मेहनत और लगन को दर्शाता है।सना का जन्म 13 जून 1993 में हुआ था जन्मदिन से कुछ दिन पहले सना को बीमारी झेलना पड़ी आइए जानते है पूरा मामला।
5 साल से है बीमारी:
सना मकबूल एक टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्री है उनके फेस की स्माइल को देख कर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि उन्हें कुछ परेशानी है। सना को साल 2020 से ऑटोइम्यून हैपेटाइटिस नाम की बीमारी है जिसमें व्यक्ति का इम्यून सिस्टम लीवर पर प्रभाव डालता है।

हाल ही में सना को इस बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा चिंता में आ गए थे।हालांकि 9 जून को सना ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी शेयर कर के फैंस को अपनी रिकवरी की सूचना दी।
शूट की तैयारी:
बीमारी से उठने के बाद सना फिर से अपने काम में लग गई है उन्होंने 11 जून को इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें एक खूबसूरत स्टूडियो की फोटो है जिससे उनके फैंस यह अंदाजा लगा रहा है कि सना रिकवर हो गई है और फिर से अपने काम में मेहनत और लगन के साथ लग गई है।यह पिक्चर स्टूडियो27 की है।जिसके इंस्टाग्राम स्टोरी पर सना खान रेड ड्रेस में फोटोशूट करती नजर आ रही है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोटो शूट उनकी बीमारी से रिकवर होने के बाद की है

बिगबॉस ओटीटी 3:
सना मकबूल ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में ‘एमटीवी स्कूटी टीन दीवा’ रियलिटी शो से की थी इसके बाद वह कितनी मोहब्बत है और इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे टीवी धारावाहिक में नजर आई।साल 2021 में सना रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 11 में स्टंट करती दिखी और सेमी फाइनलिस्ट रही।पर सना को 2024 में बिगबॉस ओटीटी 3 से व्यापक पहचान मिली वह इस सीजन की विनर बनी और ट्रॉफी अपने नाम की।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Bhagwan Karas Bhojpuri Emotional Song Breakdown: पवन सिंह सैड सॉन्ग”भगवान करस” गाने की अनसुनी कहानी







