खेसारी लाल का एक और नया इमोशनली सैड सांग रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने को रिलीज़ किया गया है यूट्यूब के “खेसारी म्यूज़िक वर्ड” पर। खेसारी लाल यादव सुरो के वह बादशाह है,जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को सूरज की तरह चमकाने का काम करते रहे है इन्होने अपनी आवाज़ और एक्टिंग के बल पर बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक सभी लोगो को अपना दीवाना बना लिया है। शहरो में बैठे हुए उत्तर भारतीय लोग खेसारी लाल यादव के गानो को सुनकर ही अपनी देसी मिट्टी और संस्कृति से जुड़े रहते है।
इनकी आवाज़ में वो सच्चाई है जो अपने फैन को “हैल्लो गाइज़” गाने के माधयम से हसाती है तो वही “न जियब तोहरे बिना” जैसे गानो से रुला भी देती है। खेसारी लाल हर भोजपुरी एक्टर के लिए प्रेरणा है। आइये जानते है कौन सा है खेसारी लाल का सैड सांग जिसका लोगो को इंतज़ार था।
खेसारी लाल का नया सैड सांग “ना जीयब तहरा बिना”
ट्रेंडिंग स्टार का एक और सैड सांग फाइनली अब 11 जून, 2025 दिन बुधवार को यूट्यूब के खेसारी म्यूज़िक वर्ड पर रिलीज़ कर दिया गया है गाने का नाम है “ना जीयब तहरा बिना” यह एक भावात्मक प्यार भरा गाना है।
जिसे खेसारी लाल यादव ने गाया है गाने को म्यूज़िक दिया है आर्या शर्मा ने लिरिक्स है कृष्णा बेदर्दी के “ना जीयब तहरा बिना” से खेसारी सिर्फ अपनी आवाज़ का ही जादू नहीं दिखा रहे है गाने के माध्यम से इनकी भावात्मक गहराई भी दर्शको के सामने निकल कर आरही है। अगर आपने अपनी ज़िंदगी में प्यार में धोखा खाया है या प्यार में किसी ने दिल तोड़ा होगा तो इस गाने को सुनकर सच में आँखों में आंसू आने वाले है।

खेसारी लाल यादव के इस गाने के रिलीज़ होते ही दर्शको की कॉमेंट के माधयम से प्रतक्रिया निकल कर आने लगी है एक यूजर लिखता है “प्रखंड हो या जिला अहीरे से हिला”वही एक दूसरे यूजर ने लिखा “किस किस को लगता है ये गाना ट्रेंडिंग पर जायेगा ” एक और खेसारी लाल का फैन लिखता है ‘ट्रेंनिंग में शेर आगया है।
अब ये तो वक़्त बताएगा के गाना कितना मिलियन क्रॉस करने वाला है अभी तो आप सिर्फ इस गाने को इंजॉय करिये।
READ MORE











