Gold Land Upcoming Korean Drama Cast:मेलो मूवी वाली पार्क बो यंग के साथ पांच और कोरिया के बेहतरीन कलाकारों के नाम हुए शामिल

Gold Land Upcoming Korean Drama Cast

Gold Land Upcoming Korean Drama Cast:क्राइम थ्रिलर मिस्ट्री रोमांस और सस्पेंस से भरपूर एक कोरियन ड्रामा 2026 में रिलीज होने वाली ड्रामा में से एक है। डिज्नी+ के नेटवर्क के द्वारा फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा जो अभी अपने प्री प्रोडक्शन वर्क में छल रहा है।

फिल्म को डायरेक्शन देंगे “किम सुंग हून” जिन्होंने इससे पहले हिस्ट्री ऑफ लूजर्स और चीफ डिटेक्टिव जैसे और भी कई बेहतरीन शोज बनाए हैं। अगर आपको क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर और सस्पेंशन भरी कहानियों में इंटरेस्ट है तो यह अपकमिंग ड्रामा आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है। क्योंकि जिस तरह की कहानी इस शो की होने वाली है वह आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेगी।

Filmydrip.com

PHOTO CREDIT soompi.com

फिल्म की कास्ट टीम में कोरिया के कौन-कौन से बेहतरीन कलाकार होने वाले हैं आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।

Park Bo Young (kim Hui Ju)

12 फरवरी 1990 में जन्मी कोरिया की बहुत ही बेहतरीन कलाकार फिल्म हमें मेन भूमिका करती हुई नजर आएंगी। हाल ही में इनकी मुख्य भूमिका वाला शो अवर अनरिटन सियोल दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा पहले भी इन्होंने कई बेहतरीन शो में काम किया है जिसमें लाइट शॉप, मिलो मूवी, डूम एट योर सर्विस, डेली डोज ऑफ सनशाइन आदि हाईएस्ट रेटिंग शो के नाम शामिल है।

Kim Sung Cheol (Jung Uk/”Woo Gi)

अपकमिंग शो गोल्डलैंड के मुख्य कलाकारों में कोरिया के बेस्ट कलाकार Kim sung cheol का नाम भी शामिल है। इनका जन्म 31 दिसंबर 1991 में हुआ था जिन्हें अवर बिलव्ड समर जैसे शो में मेन रोल निभाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा स्वीट होम और विंसेंजो जैसे शो में गेस्ट रोल भी प्ले किया है।

Lee Hyun Wook (lee Do Gyeong)

अपकमिंग शो में अगला मेन करैक्टर का रोल प्ले करने के लिए कोरियन एक्टर lee hyun wook का नाम शामिल किया गया है। 39 साल के इस कलाकार का जन्म 17 जून 1985 में हुआ था। अपने बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट से इन्होंने अपनी पहचान बेस्ट एक्टर्स में बनाई है। बात करें अगर इनके शोज की तो द क्वीन हू क्राउंस, सॉन्ग ऑफ़ द बैंडिट्स, रीमैरिज एंड डिजायर्स और माइन जैसे हाईएस्ट रेटिंग शो में काम किया है।

Kim Hee Won (kim Jin Man)

गोल्डलैंड नाम के अपकमिंग कोरियन शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कोरिया के बेस्ट कलाकारों में से एक kim hee won देखने को मिलेंगे। 54 साल के इस कलाकार ने लाइट शॉप नाम के शो को डायरेक्शन भी दिया है इसके अलावा कई शोज में एज़ ए एक्टर भी काम किया है। बिहाइंड योर टच, मूविंग, बिग इश्यू, माय वाइफ हेविंग एन अफेयर थिस वीक आदि जैसे और भी कई शो में इस कलाकार ने काम किया है।
अब यह गोल्डलैंड जैसे थ्रिलर सस्पेंस मिस्ट्री से भरपूर शो में भी अपनी एक्टिंग का जादू चलाने के लिए तैयार है।

Moon Jung Hee (Yeo Seon Ok)

शो का दूसरा लीड रोल प्ले करने वाली फीमेल कैरक्टर मून जंग ही है। इनका जन्म 12 जनवरी 1976 में हुआ था। 49 साल की यह हसीना इस क्राइम थ्रिलर सस्पेंस से भरपूर फिल्म में अपना जादू चलाने के लिए तैयार है। इन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई बेहतरीन शो में काम किया है जिनमें सर्च, टाइम्स,द 8 शो, व्हेन द वेदर इस फाइन, मिस्टिक पॉप अप बार आदि बेहतरीन शो के नाम शामिल है।

Lee Kwang Soo (Park Ho Cheol)

गोल्डलैंड नाम के आने वाले कोरियन शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए ली कवांग सू जैसे कोरिया के बेस्ट एक्टर देखने को मिलेंगे, इनका जन्म 14 जुलाई 1985 को हुआ था। गोल्डलैंड से पहले भी इन्होंने कई बेहतरीन शो में काम किया है जिनमें कर्म, द डायवर्स इंश्योरेंस, नो वे आउट:द रॉलेट, थे किलर्स शॉपिंग लिस्ट और लाइव जैसे शो के नाम शामिल है

Gold Land K Drama

READ MORE

Padakkalam: मलयालम भाषा में बनी कॉमेडी और सुपरनैचुरल एलिमेंट से भरपूर पॉवर ऑफ पाँच जैसी फिल्म

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की कुल संपत्ति की जानकारी,जानें।

स्टार प्लस के टीवी शो,झनक में आने वाले नए किरदारों के नाम जानिए।

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now