Mohanlal Total Net Worth: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की कुल संपत्ति की जानकारी,जानें।

Published: Tue Jun, 2025 10:00 PM IST
Mohanlal Net Worth in 2025 Malayalam Superstar Wealth Revealed

Follow Us On

मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार “मोहनलाल” जिनका नाम आज हर कोई भारतीय सिनेमा प्रेमी जानता है, फिर चाहे वह मोहनलाल की अदाकारी हो या फिर उनकी फिल्मों में दिखाई देने वाली जबरदस्त यूनिक स्टोरी,इनकी फिल्मों में हर एक चीज परफेक्टली दिखाई देती है। साउथ एक्टर मोहनलाल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2013 में आई मलयालम फिल्म दृश्यम,

जिसे बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने खरीद लिया था,मलयालम दृश्यम के राइट्स खरीदने के बाद इसे बॉलीवुड में 31 जुलाई 2015 के दिन रिलीज किया गया,

Mohanlal 1

जिसमें मुख्य किरदारों में अजय देवगन और श्रिया सरन नजर आईं और अनुमान के मुताबिक फिल्म ने सुपरहिट का तमगा हासिल किया। पर क्या आप जानते हैं साउथ एक्टर मोहनलाल के पास कुल कितनी संपत्ति है, चलिए बताते हैं।

दुबई के बुर्ज खलीफा में खरीदा खुद का फ्लैट:

साउथ अभिनेता मोहनलाल जोकि मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार भी हैं,जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में अब तक तकरीबन 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। मोहनलाल की अधिकतर सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करती हुई दिखाई देती हैं। मलयालम इंडस्ट्री में मोहनलाल को ठीक उसी तरह माना जाता है जैसे कि बॉलीवुड में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं।

Mohanlal 2

इसी के चलते रिसेंटली एक काफी बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जिसमें सोर्सेज के मुताबिक पता चला है कि साउथ अभिनेता मोहनलाल ने संयुक्त अरब अमीरात दुबई में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में अपने लिए एक फ्लैट खरीदा है जो कि 29वें फ्लोर पर मौजूद है,साथ ही फ्लैट के आकार की बात करें तो यह तकरीबन 940 स्क्वायर फीट है।

मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की नेटवर्थ:

वर्तमान समय में मोहनलाल की अधिकतर फिल्में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर ही लेती हैं, इसी के चलते अभिनेता मोहनलाल द्वारा काफी मोटी फीस भी चार्ज की जाती है जो लगभग 20 से 30 करोड़ रुपये है। यही कारण है कि मोहनलाल ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत यानी बुर्ज खलीफा में अपने लिए एक फ्लैट खरीदा है। हालांकि बुर्ज खलीफा के अलावा भी मोहनलाल के पास और भी बहुत सारी प्रॉपर्टी हैं।

Mohanlal 3

उनकी कुछ प्रॉपर्टीज की बात करें तो इनमें चेन्नई,महाबलीपुरम और ऊटी जैसे शहरों में कई सारी प्रॉपर्टीज खरीद रखी हैं। तो वहीं अगर अभिनेता मोहनलाल के दमदार अपार्टमेंट की बात करें तो वे थेवरा और एलमकुलम में मौजूद हैं जिससे इस बात का पता चलता है कि मोहनलाल के पास एक नहीं बल्कि कई सारे विला हैं।

मोहनलाल रखते हैं खुद का सिनेमा हॉल:

अन्य बड़े एक्टर्स गाड़ी और बंगला खरीदते हैं तो वहीं साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के पास गाड़ी और बंगला खरीदने के साथ साथ खुद का थिएटर भी है। साथ ही मोहनलाल ने साल 1999 में “आशीर्वाद सिनेमा” प्रोडक्शन हाउस भी खरीदा जिसकी स्थापना मोहनलाल के पुराने ड्राइवर “एंटनी पेरुंबवूर” ने की थी,

इसी दौरान मोहनलाल के इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म “नरसिम्हम” को रिलीज किया गया,जोकि मोहनलाल के ही इन हाउस प्रोडक्शन में बनाई गई थी। तो वहीं अभिनेता मोहनलाल की कुल संपत्ति यानी नेटवर्थ की बात करें तो यह तकरीबन 427 करोड़ रुपये है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

स्टार प्लस के टीवी शो,झनक में आने वाले नए किरदारों के नाम जानिए।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read