4 साल पहले आया,मिलियन में व्यू पाने वाला यह भोजपुरी गाना क्या आपने मिस कर दिया ?

Bhojpuri Song 4 साल पहले आया,मिलियन में व्यू पाने वाला यह भोजपुरी गाना क्या आपने मिस कर दिया

Bhojpuri Song: 4 साल पहले आया गाना “कुंवारे में गंगा नहईले बानी” गाने को आज भी उतना ही सुना जाता है।जितना की 4 साल पहले इसे प्यार मिला था। वैसे तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री यूट्यूब पर आए दिन अपने वीडियो के साथ नए नए धमाके करता रहता है भोजपुरी गाने आए दिन यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में रहते हैं।एक तरफ खेसारी लाल यादव और पवन सिंह अपने वीडियो गानों के माध्यम से छाए रहते हैं तो वहीं एक और गाना ऐसा है जो आज भी उतना ही सुना जाता है जितना की 4 साल पहले सुना जाता था।

कुंवारे में गंगा नहईले बानी गाने के बारे में

कुंवारे में गंगा नहईले बानी अंकुश राजा और शिल्पी राज के द्वारा गाया गया यह गाना 2021 में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। अंकुश राजा के साथ यहां पर परफॉर्म करती भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्टर महिमा सिंह भी दिखाई दे रही हैं।

2021 में यह गाना इतना सफल रहा कि इसकी सफलता को देखते हुए अंकुश राजा और शिल्पी राज इसी गाने का पार्ट 2 लेकर आए और इसके पार्ट २ को भी उतना ही प्यार मिला जितना कि इसके पार्ट वन को दर्शकों का प्यार मिला था।

महिमा सिंह के बारे में

गाने में दिखने वाली महिमा सिंह अपनी बोल्ड अदाओं और लटके झटके के साथ ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाली महिमा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने से पहले टिकटोक पर वीडियो बनाया करती थी और यहां पर यह काफी फेमस भी थी टिकटोक के बंद होने के बाद महिमा सिंह ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की और अपना रुख किया।

महिमा सिंह का पहला गाना कुंवारे में गंगा नहईले बानी दर्शकों को खूब पसंद आया और वह रातों रात काफी फेमस भी हो गई। इस गाने में महिमा सिंह ब्लू कलर की ब्लाउज और ब्लैक कलर की जींस में काफी बोल्ड लुक देती नजर आ रही है। वही लाल बिंदी लाल सिंदूर और होठों पर लाल लिपस्टिक उनकी सुंदरता को और बढ़ाने का काम कर रहा है। अगर आप भी भोजपुरी गानों के शौकीन है तो इस गाने को जरूर देखें।

READ MORE

खुशी कपूर और वेदांग में छिड़ी बहस,कैमरे में कैद हुआ यह मोमेंट

Our Unwritten Seoul Episode 7 कब होगा रिलीज़, जानें।

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के 32वे जन्मदिन पर जाने,उनसे जुड़ी खास बातें।

हेरा फेरी 3 को लेकर, परेश रावल ने दिया एक नया बयान।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानिया...

    View all posts

Optimized Notification Watermark