Khushi kapoor and vedang raina viral video: सोनम कपूर की बर्थडे पार्टी पर खुशी कपूर और वेदांग रहना का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों कपल परेशान दिखाई दे रहे हैं और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों में कुछ बहस चल रही है हालांकि इस वीडियो से पपराजी को बुरा भला कहा जा रहा है।
बॉलीवुड में कई यंग कपल्स चर्चाओं में रहते हैं। जिसमें श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और वेदांग रैना भी शामिल है। हाल ही में इस कपल को सोनम कपूर के बर्थडे पार्टी में देखा गया। जहां दोनों के बीच कुछ अनबन चल रही है जिसे पापराजी ने कैमरे में कैद कर लिया।और यह वीडियो जमकर वायरल हो रही हालांकि उनके फैंस इस वीडियो को देख कर भड़क गए है।

कैमरे में कैद हुए पर्सनल मोमेंट:
खुशी कपूर और वेदांग रैना बॉलीवुड के गलियारों का जाना माना कपल है जिन्हें कभी साथ में वेकेशन पर देखा जाता है तो कभी इवेंट्स और पार्टियों में साथ नजर आते है। पर इस बार खुशी और वेदांग की साथ एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
#SonamKapoor’s birthday celebration was filled with love, laughter, and quality time with family and friends. Seen in attendance were #Masaba, #PoojaDhingra, #KhushiKapoor, and #AnshulaKapoor among others. @sonamakapoor #Bollywood pic.twitter.com/ybz2yi3EwP
— GOODTIMES (@mygoodtimes) June 9, 2025
यह वीडियो कोई रोमांटिक वीडियो नहीं बल्कि दोनों के बीच हो रही किसी गंभीर बात चीत की वीडियो है।जिसमें वेदांग एक हाथ में फोन पकड़े है और दूसरे हाथ से खुशी का हाथ पकड़े हुए है वहीं खुशी बहुत सीरीयस दिखाई दे रही है और वेदांग से कुछ कह रही है।यह वीडियो दूर से जूम करके लिया गया है।
क्या दोनों में हुआ है झगड़ा:
इस वीडियो को देखने के बाद यह अनुमान लगाए जा रहे है कि दोनों के बीच कुछ मतभेद चल रहा है और खुशी वेदांग से नाराज होकर हाथ छुड़ाने की कोशिश कर रही है।हालांकि यह सिर्फ अंदाजे है दोनों किस बारे में बात कर रहे है और क्या मसला है यह किसी को भी नहीं पता है।
पापराजी पर भड़के फैन:
इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने यह अनुमान लगाया कि दोनों के बीच झगड़ा हो रहा है।पर खुशी और वेदांग के फैंस ने उनकी प्राइवेसी को लेकर पापराजी पर धाबा बोल दिया।एक यूजर ने लिखा
Everything fine between Khushi Kapoor & #Vedang Raina? 👀😱 last night felt a little off sparking whispers of possible trouble in paradise. 👀
— India Forums (@indiaforums) June 9, 2025
.
.
.#IF #IndiaForums #KhushiKapoor #VedangRaina #Bollywood pic.twitter.com/hRabCKBfW6
‘तुम लोगों को शर्म नहीं आती किसी के पर्सनल मोमेंट को बिना इजाज़त कैद करते हुए’ तो वहीं एक ने लिखा ‘क्या इन लोगों की कोई प्राइवेसी नहीं है जो हर जगह कैमरा लेकर पहुंच जाते हो’। इस तरह से सिलेब्स की प्राइवेसी को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी है।
READ MORE
Our Unwritten Seoul Episode 7 कब होगा रिलीज़, जानें।
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के 32वे जन्मदिन पर जाने,उनसे जुड़ी खास बातें।