पंचायत सीजन 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट,रिलीज डेट से पहले देखने का मौका।

पंचायत सीजन 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट,रिलीज डेट से पहले देखने का मौका।

पंचायत सीजन 4: अमेज़न प्राइम वीडियो की बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज़ पंचायत,जिसके अब तक तीन सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं और सभी सुपरहिट साबित हुए हैं,जोकि अब 2025 में अपने चौथे सीज़न के साथ वापस आने की तैयारी में है। इस खबर से दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है।

हाल ही में पंचायत सीज़न 4 का नया प्रोमो वीडियो मेकर्स द्वारा साझा किया गया,जिसे देखकर दर्शक शो के आने का इंतज़ार और बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही एक नया अपडेट भी सामने आया है,जिसमें बताया जा रहा है कि पंचायत सीज़न 4 को उसकी पहले तय तारीख से भी जल्दी रिलीज़ किया जा सकता है।

इस पूरे मामले को अंजाम देने के लिए शो के मेकर्स ने एक नई वेबसाइट भी तैयार की है,जो कि panchayatvoting.com है। इस वेबसाइट पर जाकर दर्शक अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं कि वे पंचायत सीज़न 4 को तय रिलीज़ डेट से कितना पहले देखना चाहते हैं।

Panchayat Seasion 4

सीज़न 4 में होगा भोजपुरी स्टाइल प्रचार गाना:

हाल ही में प्राइम वीडियो इंडिया के यूट्यूब चैनल पर सीज़न 4 के लिए एक प्रमोशनल गाना “पंचायत में इलेक्शन का शोर” रिलीज़ किया गया है। इस गाने में संविका,प्रधान जी और विकास नज़र आ रहे हैं,जो पंचायत सीज़न 4 में होने वाले इलेक्शन के लिए चर्चा करते हैं।

इस चर्चा के दौरान एक तड़कता भड़कता भोजपुरी स्टाइल गाना “लौकी का रंग है ग्रीन, मंजू देवी है क्वीन” सामने आता है,जिसे इलेक्शन प्रचार के दौरान इस्तेमाल किया जाएगा। इस गाने के ज़रिए मंजू देवी के प्रचार में कई अहम मुद्दों,जैसे सड़क और लाइट व्यवस्था पर भी बात की जाएगी।

स्टार कास्ट और सीरीज़ की कहानी अपडेट:

अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज़ पंचायत को दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने डायरेक्ट किया है। इसमें जितेंद्र कुमार,नीना गुप्ता, फैसल मलिक,संविका,दुर्गेश कुमार,रघुवीर यादव,पंकज झा और सुनीता राजभर जैसे दिग्गज कलाकार नज़र आते हैं। पंचायत का पिछला सीज़न 28 मई, 2024 को रिलीज़ हुआ था और अब 2025 में पंचायत सीज़न 4 रिलीज़ होने वाला है।

इस नए सीज़न में कई अधूरे सवालों के जवाब मिलेंगे,जो सीज़न 3 में अनसुलझे रह गए थे। जैसे इस बार फुलेरा गाँव का प्रधानी वाला इलेक्शन कौन जीतेगा? साथ ही सचिव जी यानी अभिषेक त्रिपाठी और रिंकी का प्रेम प्रसंग क्या शादी के रिश्ते तक पहुंचेगा या नहीं? इन्हीं सवालों के जवाब जल्द ही लेकर आ रहा है पंचायत का सीज़न 4।

सोशल मीडिया पर हुई कमेंट्स की बारिश:

पंचायत सीज़न 4 से जुड़ा प्रमोशनल सॉन्ग रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच उत्साह का माहौल बन गया है। शो के लिए फैंस की उत्सुकता इस वीडियो पर आए कमेंट्स और लाइक्स से साफ झलकती है। यूज़र्स ने अपनी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ दी हैं।

एक यूज़र ने लिखा, “लौकी को पूरा समर्थन!” तो वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा “सभी कलाकार बेहतरीन हैं… बस सीज़न 4 देखने के लिए क्रांति देवी का समर्थन करना पड़ेगा 😂” तीसरे यूज़र ने लिखा “भाई, वो बैकग्राउंड म्यूज़िक दिल को छू लेता है यार 😭”।

READ MORE

Anupama Twist: अनुपमा और राही का होगा आमना सामना,ख्याति करेगी तांडव।

Viral Boy Krish Mondal: भाई भाई दोनों तबाही।

Shilpa shetty birthday 2025: कभी फिल्मों से दिल जीता तो कभी बनी रियलिटी शो की जज

Allu Arjun-Atlee: जवान मूवी के डायरेक्टर ले कर आ रहे हैं,एक और हैवी बजट फिल्म।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now