अगर आप कोरियन ड्रामा के शौकीन है तो आपने जरूर ही लव रोमांस और कॉमेडी से भरपूर “मेलो मूवी” नाम की सीरीज देखी होगी जिसे दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा प्यार मिला था और इस शो ने आईएमडीबी पर 7.5 स्टार की रेटिंग हासिल की थी।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले इस शो का नाम था मेलो मूवी जिसे सुनकर ज्यादातर लोगों को लगता था कि यह एक मूवी होगी लेकिन असल में यह एक सीरीज थी। ठीक उसी कहानी को दोहराती हुई एक और मेलोड्रामा सीरीज जिसके टोटल 12 एपिसोड होने वाले हैं 13 जून 2025 को अपने ओरिजिनल नेटवर्क एसबीएस के द्वारा रिलीज कर दी जाएगी। यह शो इंडिया में आपको वेव के प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा।
अवर मूवी की दमदार कास्ट टीम:
यहाँ आपको”नाम कुंग मिन” शो में देखने को मिलेंगे। इनका साथ विनसेंजो की बहुत ही खूबसूरत हीरोइन “जेओन येओ बीन” जैसी कलाकार भी इसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगी। इनके साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार जैसे हयेओन वू,ली स्योल, आदि देखने को मिलेंगे। इन सभी बेस्ट कलाकारों की वजह से दर्शकों को इस शो से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं।

क्या यह शो दर्शकों के एक्सपेक्टशंस को पूरा करेगा यह सब जानने के लिए आपको शो की रिलीजिंग डेट तक इंतजार करना होगा जो 13 जून 2025 है।
अवर मूवी स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत ली दा योम (जीन यो बीन) और ली जे हा (नाम कुंग मिन) के साथ होती हैं जिनका स्पिरिचुअल लव आपको रोमांटिक कहानियों का एक नया एक्सपीरियंस देगा। ली जे हा, जो एक फिल्म निर्माता है अपने पिता के नक्शे कदम पर चलता हुआ एक फिल्म बनाता है जिसके बाद परिस्थितियों कुछ इस तरह की बन जाती है कि उसे 5 साल का लंबा गैप लेना पड़ता है। लेकिन 5 साल के बाद जब वह फिर से अपना कम बैक करता है तो एक फिल्म को बनाते समय उसकी मुलाकात ली दा इम से होती है जो फिल्म बनाने में उसकी सहायक सिद्ध है।

साथ काम करते हुए पनपता है प्यार:
कहानी में दिखाया गया है कि हीरोइन एक दुर्लभ और लाइलाज बीमारी से जूझ रही है और उसे नहीं पता है कि उसके पास जीने के लिए कितना समय बचा है लेकिन वह एक जिंदा दिल लड़की है जो अपने हर एक लम्हे को एंजॉय करना चाहती है।ली दा इम रोमांटिक फिल्म की स्क्रिप्ट में ली जे हा को अपने सजेशन दे रही होती है। एक साथ काम करते हुए कैसे दोनों प्यार भरे रिश्ते में बंध जाते हैं यह सब देखकर आपको मजा आएगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Moh Punjabi Movie: मोहब्बत की सारी हदें पार करती यह फिल्म नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा










