अर्शी सैफी यूट्यूब से कमाती है लाखों,जाने क्या है अर्शी की यूट्यूब अर्निंग।

By Anam
Published: Mon Jun, 2025 10:00 PM IST
Arshi saifi Net Worth 2025

Follow Us On

बीते कुछ समय में यूट्यूबर और इन्फ्लूएंसर ने सोशल मीडिया पर अपने अलग अलग टैलेंट और रोजमर्रा की जिंदगी को शेयर करते हुए लाखों की कमाई की है।उन्हीं में से एक है अर्शी सैफी जो अपने यूट्यूब चैनल से लाखों की कमाई करती है।

अर्शी सैफी के चैनल का नाम ‘अर्शी सैफी’ ही है जिसपर वह अपने रोजमर्रा के लाइफस्टाइल, कुकिंग टिप्स और पति के साथ प्यार भरे मोमेंट शेयर करती है।अर्शी ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2017 में की थी उनके यूट्यूब चैनल पर 13.8 लाख के सबस्क्राइबर है जिस पर वह अब तक 805 वीडियोस डाल चुकी है। इसमें उनकी लांग वीडियो और शॉर्ट्स दोनों शामिल है।इन सभी वीडियो पर अब 661 मिलियन व्यूज आ चुके है।

Arshi Saifi Youtuber

अर्शी सैफी परिवार:

अर्शी शादी से पहले से ही यूट्यूब चैनल चला रही थी और उनके सबस्क्राइबर उनकी लाइफ स्टाइल और डेली रूटीन को देखना पसंद करते थे। उनके घर में उनकी दो बहने और माता पिता है इसके अलावा अर्शी ने आशीष से साल 2024 में फरवरी के महीने में इंटरफेथ मैरिज की है।

हालांकि दोनों ही अपने अपने धर्म को फॉलो करते है और अब वह अपने पति के साथ अपने ससुराल में रहती है साथ ही वह शादी के बाद भी अपनी यूट्यूब फैमिली से जुड़ी हुई है।अब उनकी वीडियो में उनके पति आशीष भी नजर आते है।

Arshi Saifi Youtuber

इंस्टाग्राम पर भी है एक्टिव:

यूट्यूब के अलावा वह इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती है साथ ही इंट्रेस्टिंग पोस्ट शेयर करती रहती है उनके इंस्टाग्राम पर 17.4k फॉलोवर्स हैं और वह अब तक 33 पोस्ट शेयर कर चुकी है।हालांकि अर्शी इंस्टाग्राम से ज्यादा यूट्यूब पर एक्टिव रहती है।

यूट्यूब की अर्निंग:

अर्शी सैफी बाकी यूट्यूबर्स की तरह यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई कर लेती है यह पैसा इन्हें यूट्यूब,ब्रांड्स कोलैबोरेशन और स्पॉन्सरशिप से मिलता है सोशल ब्लेड की रिपोर्ट की मुताबिक अर्शी सैफी की यूट्यूब महीने की इस्टीमेट अर्निंग 9.5 k डॉलर से 151 k डॉलर तक हो जाती है।हिंदी में सात लाख तिरानवे हज़ार दो सौ पचास रुपये से एक करोड़ छब्बीस लाख आठ हज़ार पांच सौ रुपये के बीच में हो सकती है।यह उनके वीडियो पर आए व्यूज पर निर्भर करता है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Mobland Ending Explain: जिओ हॉटस्टार पर क्राइम ड्रामा से भरपूर टॉम हार्डी की सीरीज, जाने कैसा रहा अंत

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read