Mobland Ending Explain: जिओ हॉटस्टार पर क्राइम ड्रामा से भरपूर टॉम हार्डी की सीरीज, जाने कैसा रहा अंत

Mobland Ending Explain

Mobland Ending Explain: जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर 30 मार्च 2025 को मोबलैंड नाम के ड्रामा सीरीज के पहले एपिसोड का प्रीमियर किया गया था। ये शो दर्शकों को इतना ज्यादा पसंद आया था कि आईएमडीबी पर इसे 8.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई। शो के टोटल 10 एपिसोड है जिन्हें एक-एक करके वीकली बेसिस पर रिलीज किया गया है। पूरे 1 महीने के बाद ये सीरीज अपने क्लाइमैक्स तक पहुंच गयी है।

पैडी कोइंसिडिन,ज्योफ बेल, टॉम हार्डी, पियर्स ब्रॉसनन, जोआन फ्रॉगगेट और लारा पुलवर जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ बनी यह सीरीज क्या आपका कीमती समय डिजर्व करती है? आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।

मोबलैंड स्टोरी:

क्राइम ड्रामा से भरपूर इस सीरीज की कहानी की शुरुआत हैरी द सोजा (टॉम हार्डी) के साथ होती है जो लंदन में रहने वाली हेरगिन फैमिली के लिए काम कर्ता है। इस फैमिली का स्ट्रांग क्रिमिनल बैक रिकॉर्ड है।

Mobland

कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब इस पावरफुल फैमिली का सामना एक दूसरी क्रिमिनल रिकॉर्ड रखने वाली फैमिली से होता है। इस आमने-सामने की टक्कर में क्या हैरी हैरिगन फैमिली को बचा पाएगा,किसकी जीत होगी यह सब जानने के लिए आपको क्राईम एक्शन से भरपूर सीरीज देखनी होगी।

शो के माइंस और प्लस पॉइंट:

एक बेहतरीन स्टोरी लाइन के साथ बनी सीरीज जिसमें सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया है आपको बहुत ज्यादा पसंद आए की लेकिन अगर आप इसे बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ नहीं देखेंगे तो। जिस जोनर के साथ इस सीरीज को बनाया गया है उस पर बनी आपने पहले ही कई फ़िल्में और सीरीज देखी होगी। यही वजह है कि जब आप इस सीरीज को देखेंगे तो आपको कुछ भी नया एक्सपीरियंस करने को नहीं मिलेगा। लेकिन जो भी दिखाया गया है उसका एग्जीक्यूशन अच्छा देखने को मिलेगा।

एक्शन सीक्वेंस बहुत ज्यादा देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन जो भी एक्शन सींस डाले गए आपको मजा देंगे। करैक्टर रिप्रेजेंटेशन की बात की जाए तो हैरी के अलावा कोई भी ऐसा कैरेक्टर नहीं है जिससे आप पूरी तरह से कनेक्टिविटी फील करेंगे। अगर आप टॉम हार्डी के बड़े फैन है तो इस सीरीज को किसी भी हाल में मिस न करें।

निष्कर्ष: बेस्ट प्रोडक्शन वर्क के साथ बनाई गई सीरीज जिसमें आपको कानों में घुल जाने वाला म्यूजिक सुनने को मिलेगा। अगर आपको गैंगस्टर से जुड़ी कहानियां देखने में इंटरेस्ट है तो यह शो आप एक बार जरूर ट्राई कर सकते है, जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Tourist Family Now On Jio Hotstar : श्रीलंका से आयी ये फैमिली क्या बॉम्ब ब्लास्ट के इलज़ाम से खुद को बचा पायेगी?

Second Shot Episode 9 Release Date: क्या ग्युम जू अपनी शराब की लत से छुटकारा पायेगी या नहीं, देखें अगले एपिसोड में

Elvish Yadav : रोडीज 20 फाइनल जीतने के बाद, एल्विश ने किया बड़ा खुलासा।

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now