सोशल मीडिया पर कई दिनों से दो फेमस सेलिब्रिटीज के बीच चल रही आपसी अनबन की खबरें निकलकर सामने आ रही हैं,जिसमें बताया जा रहा है कि बिग बॉस सीजन 9 के विनर प्रिंस नरूला और फेमस युटुबर एलविश यादव के बीच काफी तनातनी भरा माहौल बना हुआ है,
जिसके कारण ऐलविश और प्रिंस के फैंस सोशल मीडिया पर काफी गाली गलौज कर रहे हैं साथ ही इसी कंट्रोवर्सी में एक और बड़े यूट्यूबर भी कूद पड़े हैं जिसके कारण दिन पर दिन प्रिंस नरूला और एलविश यादव के बीच ये कंट्रोवर्सी बढ़ती ही चली जा रही है।
प्रिंस नरूला और एलविश यादव मामला:
बीते दिनों एमटीवी रोडीज के सीजन 20 का फाइनल हुआ था,जिसमें प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच काफी टेंशन भरा माहौल बन गया था और अब रोडीज 20 का ग्रांड फिनाले खत्म होने के बाद प्रिंस और एलविश का या विवाद दिन पर दिन तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा,जिसमें हर दिन कोई ना कोई नया वीडियो वायरल होता रहता है।

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA
कभी एल्विश यादव के द्वारा प्रिंस नरूला को चुनौती दी जा रही है तो कभी प्रिंस नरूला के द्वारा एल्विश यादव को। हद तो तब हो गई जब रिसेंटली कुछ दिनों के लिए प्रिंस नरूला को दिल्ली आना था यह खबर पता चलते ही एलविश के फैंस द्वारा एक और नया वीडियो जारी किया गया, जिसमें प्रिंस नरूला को दिल्ली में आने के बाद देख लेने की धमकी दी गई। तो वहीं इस कंट्रोवर्सी में यूट्यूबर रजत दलाल की एंट्री भी हो गई है जो की एलविश यादव को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एल्विश यादव ने जीता रोडीज 20 फाइनल:
हाल ही में टीवी के काफी फेमस और चर्चित शो एमटीवी रोडीज का सीजन 20 का फाइनल हो गया है जिसे एलविश यादव ने जीता है और रोडीज 20 को जीतने के बाद एलविश यादव के फैंस द्वारा प्रिंस नरूला को सोशल मीडिया पर काफी भारी मात्रा में ट्रोल किया जा रहा है,जिसका मुख्य कारण इसी फाइनल एपिसोड में हुई एलविश और प्रिंस के बीच कहा सुनी है।
कंट्रोवर्सी को लेकर एलविश यादव ने दी सफाई:
रोडीज 20 को जीतने के बाद अब एल्विश यादव ने अपने रिसेंटली दिए हुए एक इंटरव्यू के दौरान ये साफ कर दिया है,कि एलविश यादव और प्रिंस नरूला के बीच कोई भी लड़ाई नहीं है और अगर कुछ है भी,तो वह सिर्फ प्रिंस नरूला की तरफ से है। साथ ही एलविश ने यह भी कहा के वह किसी भी कंट्रोवर्सी का हिस्सा नहीं बनना चाहते और ना ही वह किसी से झगड़ा करना चाहते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
भोजपुरी गायिका kareena Pandey एक शो के लिए लेती है इतनी मोटी फीस Youtube कमाई जानकर उड़ेंगे होश









