Ritu Rathee Quit Social Media : इस बड़े यूट्यूबर ने छोड़ा सोशल मीडिया, कहा गुड बाय।

Flying Beast WIFE Ritu Rathee QUIT SOCIAL MEDIA

Flying Beast wife Ritu Rathee Quit Social Media: फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा ने अपने यूट्यूब चैनल फ्लाइंग बिट्स पर अपनी वाइफ रितु राठी के साथ हालही में एक नया वीडियो अपलोड किया है। जिसमें रितु द्वारा यह स्पष्ट रूप से बताया जा रहा है कि वह सोशल मीडिया छोड़ चुकी हैं।

हालांकि इस वीडियो में गौरव के पूछे जाने पर रितु ने सोशल मीडिया को छोड़ने के कई बड़े कारण बताए। आईए जानते हैं क्या है वह बड़ी वजह जिसके कारण इतनी बड़ी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने इस तरह अचानक इंटरनेट की दुनिया को टाटा गुड बाय बोल दिया।

रितु राठी ने छोड़ा सोशल मीडिया:

वैसे तो वर्तमान समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कई बड़े क्रिएटर एक्जिस्ट करते हैं, इन्हीं में से एक फेमस युटुबर गौरव तनेजा की पत्नी भी है। जिन का इंस्टाग्राम पेज रितु राठी नाम से है,जिस पर वर्तमान समय में 15 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं,साथ ही ऋतु की हर एक इंस्टाग्राम रील पर तक़रीबन 10 लाख से 50 लाख व्यूज तक आ जाते थे,पर फिर ऐसा क्या हुआ जिसके कारण रितु राठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करना बंद कर दिया?

Gaurav Taneja

photo credit: instagram@gauravtaneja

हाल ही में गौरव तनेजा के यूट्यूब चैनल फ्लाइंग बिट्स पर रितु राठी ने खुलासा किया,कि वह सोशल मीडिया की दुनिया से तंग आ चुकी थी साथ ही रितु राठी ने यह भी कहा कि “असल में इंसान को सोशल मीडिया की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है”

हालांकि इसी वीडियो में गौरव द्वारा रितु से पूछा जाता है कि सोशल मीडिया को आप बकवास कह रही हैं जिस पर आपका पति ये वीडियो बना रहा है,जिस पर रितु ने मुस्कुरा कर कहा ” कुछ भी लायक नहीं होता अगर आपकी जिंदगी से सोशल मीडिया को निकाल दिया जाए”।


रितु राठी ने पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को लॉगिन नहीं किया है अच्छे खासे ज्यादा फॉलोअर होने के बावजूद भी उनका मानना है कि यह सोशल मीडिया की दुनिया मात्र छलावा है।

Gaurav Taneja Flying Beast 1

photo credit: instagram@gauravtaneja

रितु राठी और गौरव तनेजा डाइवोर्स मामला:

बीते दिनों गौरव तनेजा और रितु राठी इंटरनेट पर अपनी तलाक की खबरों के कारण काफी लंबे समय तक ट्रेंड करते रहे थे,क्योंकि गौरव तनेजा के कुछ ऐसे फोटोस निकलकर सामने आए थे जिसमें बताया जा रहा था कि गौरव तनेजा अपनी वाइफ रितु राठी से जल्द ही तलाक लेकर किसी अन्य लड़की से शादी करने वाले हैं,हालांकि बाद में इस बात की पुष्टि हो गई की गौरव की तलाक से जुड़ी हुई सभी खबरें फर्जी थी और वर्तमान समय में रितु राठी और गौरव तनेजा एक साथ हंसी खुशी रह रहे हैं।

यूजर्स ने कहा पब्लिसिटी स्टंट:

बीते दिनों फ्लाइंग बिट्स यूट्यूब चैनल के होस्ट गौरव तनेजा और उनकी वाइफ रितु राठी के डाइवोर्स की खबरें निकलकर सामने आई थी,हालांकि बाद में सभी अफवाहों को खारिज करते हुए ये दोनों एक साथ आ गए,जिस पर कई यूजर्स का मानना है की गौरव तनेजा द्वारा यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था,जिससे उनके यूट्यूब चैनल फ्लाइंग बिट्स को बूस्ट मिल सके।

video credit: youtube@flyingbeast

क्योंकि बीते साल जिस तरह से उनके यूट्यूब चैनल फ्लाइंग बिट्स पर व्यूज काफी कम आ रहे थे उन्हें बढ़ाने के लिए इन दोनों पति पत्नी ने मिलकर यह साजिश रची। हालांकि फिलहाल इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है यह जानकारी सिर्फ सोशल मीडिया सोर्सेज के अनुसार एकत्रित की गई है।

READ MORE

जाने मघी फिल्म इंडस्ट्री के सोनू यादव और सिमरन आर्या की जाति क्या है?

Housefull 5 Advance Booking : हाउसफुल 5 ने रिलीज़ से पहले कमाए इतने रूपये।

8.2 के IMDB रेटिंग के साथ इंडिया की बेस्ट थ्रिलर सीरीज

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now