ज़िंदगी में एक बार ये फिल्म ज़रूर देखे जाने क्यों?

Published: Mon Jun, 2025 12:38 PM IST
Christopher Nolan Interstellar

Follow Us On

जहां आज के टाइम पर फिल्मों में फिजिक्स को ठीक से नहीं दिखाया जाता सब उल्टा सीधा ही दिखाया जा रहा है वही 11 साल पहले एक ऐसी फिल्म आई थी जिसने साइंस के सभी प्रश्नों के उत्तर दिए थे। जो आज के लोगों को समझना एक तरह से नामुमकिन है इसे एक या दो बार देखने पर समझा नहीं जा सकता बल्कि इसे तीन से चार बार देखने के बाद ही आपको यह फिल्म समझ में आएगी।

इस को बनाने में नोबेल प्राइज जीतने वाले साइंटिस्ट का इस्तेमाल किया गया था उस समय ब्लैक होल के बारे में किसी को नहीं पता था पर इसमें ब्लैक होल को इस तरह से दिखाया गया था जैसे ब्लैक होल की डिस्कवरी ११ साल पहले ही कर ली गई हो यहां एक बाप अपनी बेटी के लिए एक नया ग्रह खोजता है।

Christopher Nolan Interstellar

ग्रह को खोजते हुए वह स्पेस में पहुंच जाता है। फिल्म को देखने के बाद आप यह बात अच्छी तरह समझ जाएंगे कि सिर्फ धरती पर ही लोग नहीं रहते सिर्फ हम अकेले ही नहीं यहां पर हैं हमारे जैसे और भी लोग किसी दूसरे ग्रह पर रहते हैं ।बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में बहुत कम ऐसी फिल्में है जिनको देखकर हमें कुछ सीखने को मिले आइये जानते हैं ऑस्कर प्राप्त इस फिल्म के बारे में।

Christopher nolan की Interstellar फिल्म के बारे में

फिल्म को हॉलीवुड के एक बहुत बड़े डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने डायरेक्ट किया है। कहानी की शुरुआत होती है फ्यूचर को ढूंढने के लिए जहां पर प्रजेंट में इंसानों का अस्तित्व खत्म होता दिखाई दे रहा है ।नासा के वैज्ञानिक एक ऐसा गृह ढूंढ रहे हैं जहां जिंदगी जी पाना संभव हो इस काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है Interstellar ट्रैवल का।

Interstellar

साइंस फिक्शन स्पेस ट्रैवल देखने वालों के लिए

पर कुछ कैरक्टरों के डायलॉग से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को 21वीं शताब्दी के अंत में रखकर बनाया गया है मोटा मोटा माने तो साल 2080 या साल 2090 के आसपास की होगी पर यह सिर्फ एक अनुमानित आंकड़ा है ।

अगर आपको साइंस फिक्शन और स्पेस ट्रैवल जैसी फिल्में देखना पसंद है तब इसके बारे में यह सब जानकर आपको इसे देखने की उत्सुकता और बढ़ गई होगी पूरी फिल्म में कहीं पर भी ऐसा कुछ नहीं दिखाया गया है कि यह फिल्म किस टाइम जोन की है हमें यह पता ही नहीं लगता कि यह 21वीं या 22वीं शताब्दी की है।

फिल्म के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने इस बारे में बताने से साफ इनकार कर दिया था कि इसको किस टाइम जोन में रखकर बनाया गया है जिससे एक बात तो साफ है के डायरेक्ट यहां पर यह कहना चाह रहे थे कि जो फिल्म में दिखाया गया है वह आज से 5 साल के बाद भी हो सकता है और 75 साल के बाद भी इसका कोई निश्चित टाइम नहीं है।

Iterstellar

इंसान धरती को छोड़कर दूसरे ग्रह पर क्यों जा रहे हैं

अगर आपको ऐसा लगता है कि एलियंस ने धरती पर हमला कर दिया है और धरती को छोड़कर इंसान जाना चाहते हैं तो ऐसा नहीं है असल में धरती पर कोरोना वायरस जैसी ही blight नाम की बीमारी ने अपने पैर पसार लिए हैं।

जिससे दुनिया भर में अनाज की कमी और ऑक्सीजन लेवल कम होता जा रहा है जिससे की जनसंख्या लगातार कम हो रही है। दुनिया के ज्यादातर इंसान अनाज की कमी होने की वजह से किसान बन चुके हैं blight एक प्लांटेशन बीमारी है जो अनाज को उगने नहीं देती बीमारी सभी फसलों को खत्म करती जा रही है यही वजह की धरती का ऑक्सीजन लेवल कम होता जा रहा है ।आसान भाषा में अगर इसे समझे तो यह ग्रह अब रहने लायक नहीं रहा।

इंटरस्टेलर फिल्म अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म और जियो हॉटस्टर पर उपलब्ध है दोनों ही जगह हिंदी में आप इसे देख सकते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद पहली बार खुलकर बोले समय रैना।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read