India’s Got Latent Update: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद पहली बार खुलकर बोले समय रैना।

India's Got Latent Update:

India’s Got Latent Latest Update: यूट्यूब का एक काफी फेमस स्टैंड अप कॉमेडी रियलिटी शो India’s Got Latent जो कि पिछले दिनों काफी चर्चाओं में बना रहा था। जिसका मुख्य कारण शो में आए हुए जज रणबीर इलाहाबादिया द्वारा दिया गया विवादित बयान था,जोकि इतना ज्यादा भद्दा और गंदा था जिसे सुनने के बाद ऑडियंस और प्रशासन ने इस शो के प्रति अपना काफी कड़ा रुख इख्तियार किया India’s Got Latent को बंद करने के साथ साथ,

इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर कई सारे FIR दर्ज हुए,साथ ही साथ इस शो के इस एपिसोड को जिस जगह शूट किया गया था,मुंबई में स्थित उस HABITAT CENTRE नाम की जगह को भी तोड़ दिया गया। इसके बाद इस शो से जुड़े हुए किसी भी कलाकार का कोई भी बयान देखने को नहीं मिला। पर अब काफी लंबे समय के बाद इंडियाज गॉट लेटेंट के होस्ट Samay Raina ने एक पॉडकास्ट के दौरान इंडियाज़ गोट लेटेंट से जुडी हुई कंट्रोवर्सी की बात की।

India’s Got Latent कंट्रोवर्सी पर समय रैना की प्रतिक्रिया:

हाल ही में सोशल मीडिया पर समय रैना का एक एडवरटाइजमेंट धड़ल्ले से चल रहा है,जिसमें समय रैना पॉडकास्ट स्टाइल में दिखाई दे रहे हैं जिनके सामने “कॉमेडियन रवि गुप्ता”, समय से सवाल पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं जो कि उनके शो इंडियाज़ गोट लेटेंट से जुड़े हुए हैं।

Indias Got Latent Samay Raina 1

photo credit: instagram@samayraina

रवि गुप्ता द्वारा समय रैना से पूछा जाता है ” क्या अब आप पॉडकास्ट ही करने वाले हैं” जिस पर जवाब देते हुए समय रैना कहते हैं ” की हां अब स्टूडियो से किसी को तो करना पड़ेगा” इसके बाद फिर से रवि गुप्ता कहते हैं तू तो अच्छी कॉमेडी कर लेता है, और समय रैना का जवाब आता है,

“कॉमेडी में वह सेफ्टी नहीं रही है” फिर रवि गुप्ता कहते हैं की इंग्लिश में कॉमेडी करो और समय रैना द्वारा जवाब दिया जाता है “मेरे शो में भी इंग्लिश में ही कॉमेडी करी थी किसी ने” जिसका इशारा साफ तौर से रणवीर इलाहाबाद या वाले बयान पर है।

हालांकि अंत में रवि गुप्ता कहते हैं तो “तुम मम्मी डैडी वाली कॉमेडी कर लो सबसे आसान रहेगा” जवाब में समय रैना मुस्कुरा कर बोलते हैं “मम्मी डैडी वाली कॉमेडी के कारण ही तो मैं फंसा हूं”।

वीडियो पर सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं:

इंडियाज़ गोट लेटेंट कंट्रोवर्सी में फंसे समय रैना के नए सारकास्टिक कॉमेडी पॉडकास्ट वीडियो में कई अहम बातों को लेकर चर्चा की गई,जिसमें रवि गुप्ता और समय रैना शामिल थे,हालांकि इन सभी बातों को सुनकर समय के फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर भारी तादाद में अपनी अपनी प्रतिक्रियां शेयर की जा रही हैं,

जिनमें एक यूजर ने लिखा, “अरे साले और एक केस करवाएगा मेरे पर” तो वहीँ एक दूसरे यूज़र ने लिखा “सीक्रेट एजेंट और सुप्रीम लीडर” एक तीसरी यूज़र ने तो यह तक लिख दिया “मम्मी डैडी वाली कॉमेडी” एक अन्य यूजर की बात करें तो उसने लिखा “यह तो रणबीर का पॉडकास्ट वाला घर है”।

READ MORE

June Upcoming K Dramas : मानसून की फुहार को और भी ज्यादा बनाये मज़ेदार, इन अपकमिंग कोरियन ड्रामा के साथ

Sonakshi Sinha birthday: 38वाँ जन्मदिन मनाने जा रही सोनाक्षी सिन्हा,जाने उनके बारे में कुछ खास बाते

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना सुन ए राजा का पोस्टर हुआ आउट

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now