मेलो मूवी वाली पार्क बो-यंग की डबल रोल वाला शो, सपनो और इमोशंस का मिला जुला कांसेप्ट

Published: Sun Jun, 2025 7:51 PM IST
Our Unwritten Seoul Episode 5 Release Date:

Follow Us On

कोरियन इंडस्ट्री की एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार जिन्हें उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है उनकी मुख्य भूमिका के साथ बना एक कोरियन शो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। वह बेहतरीन कलाकार है पार्क बो-यंग जिन्हें ऑन अवर वेडिंग डे, हॉट यंग ब्लड्स, स्कैंडल मेकर्स,रिओ, मेलो मूवी, ओह माय घोस्ट और लाइट शॉप जैसी फिल्मों और शोज में काम करने के लिए जाना जाता है।

पार्क बो-यंग की मुख्य भूमिका वाले इस अशोक के पहले एपिसोड का प्रीमियर नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 मई 2025 को कर दिया गया है। जहां यह शो आपको और इंग्लिश लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगा और इंग्लिश सबटाइटल भी अवेलेबल है। फिलहाल अभी इसे हिंदी में रिलीज नहीं किया गया है। आईए जानते हैं अवर अनरिटेन सियोल नाम के इस ड्रामा की स्टोरी के बारे में और इसके अगले एपिसोड की रिलीज डेट के बारे में कब और कितने एपिसोड हमें देखने को मिलेंगे।

अवर अनरिटन सियोल स्टोरी:

पार्क बो-यंग के साथ पार्क जिम-यंग और रयू क्यूंग-सू की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज की कहानी की शुरुआत दो जुड़वा बहनों के साथ होती है एक का नाम होता है मि-जी और दूसरा का नाम है मी-रा। मी-जी छोटी बहन है जो अपने शॉर्ट हेयर रखती और उसका सपना होता है एथलीट में जाने का लेकिन कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाती है और लौट फेर कर एक छोटी-मोटी जॉब करने लगती है।

मी-रा बड़ी बहन है जिसके लंबे बाल हैं और टॉप स्टूडेंट्स में से एक है। जो तरह-तरह के पब्लिक ऑपरेशंस के लिए काम करती है। लेकिन दोनों की लाइफ में नए मोड़ आते हैं जिसकी वजह से इनका रिश्ता पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है। आखिर ऐसा क्या हुआ है के दोनों के रिश्ते में इतनी दूरियां आ गई है यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

K Drama

एपिसोड रिलीज इनफॉरमेशन:

शो के पहले दो एपिसोड 24 और 25 मई 2025 को रिलीज किये गये थे जिन्हें 9.4 स्टार की रेटिंग मिली थी। उसके बाद तीसरा और चौथा एपिसोड 31 मई और 1 जून 2025 को रिलीज किया गया। हर हफ्ते 2 एपिसोड रिलीज किए जाते हैं।

इस स्ट्रेटजी के अकॉर्डिंग शो का अगला पांचवा और छठा एपिसोड 7 और 8 जून 2025 सैटरडे और संडे के दिन रिलीज किए जाएंगे। हर एपिसोड की ड्यूरेशन 1 घंटा 20 मिनट की है। शो को माय ड्रामा लिस्ट पर 8.5 स्टार की रेटिंग मिली है और अगर बात करें आईएमडीबी की तो आईएमडीबी पर इस शो को 8.6 स्टार की रेटिंग मिली है।

क्यों देखना चाहिए यह शो:

शो को देखने के लिए आपके पास कई वजह है जिनमें से एक है शो के लेखक ली कैंग जिन्होंने पूरे 4 साल के लंबे अंतराल के बाद एक अच्छी स्टोरी लिखकर तैयार की है जो आपसे इमोशनली कनेक्ट होने की ताकत रखती है।

इसके साथ ही शो के डायरेक्टर पार्क शिन वू जिन्हें विजुअल स्ट्रांग इफेक्ट अपनी फिल्मों और शोज में डालने के लिए जाना जाता है और उसके साथ ही शो की स्ट्रांग स्टार कास्ट है जिन्होंने अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग से इस शो को यूनिक बनाया है। पार्क बो-यंग जब ट्विन सिस्टर की तरह स्वेप करती है तो वो पूरी तरह से रियलिस्टिक फील होता है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Shahrukh King Movie Look Raveal: शाहरुख़ खान की नई फिल्म किंग का लुक, वीडियो हुआ वायरल।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts