सोशल मिडिया से पता लगा है के खेसारी लाल के फैन का ये कहना है के काफी समय से काजल राघवानी यूट्यूब चैनल LEO भोजपुरी म्यूजिक पर बैक टू बैक खेसारी लाल यादव को इनडायरेक्टली टारगेट करते हुए वीडियो बना रही है यही वजह है के खेसारी लाल के फैन काजल राघवानी के गाने को जाकर सुनते हैं कि आखिर काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव के बारे में ऐसा क्या कहा है जो ये गाना इतना वायरल हो गया पर इससे फायदा काजल राघवानी को ही हो रहा है।
काजल राघवानी के इस गाने पर व्यू दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं काजल राघवानी का एक गाना “लाइका ना चाही डिफेंडर वाला” पर 5.5 मिलीइन के व्यू आ चुके हैं मतलब 55 लाख बार इस गाने को अभी तक देखा जा चुका है वहीं अगर लाइक की बात की जाए तो यह आंकड़ा 10,6000 के करीब करीब का है कमेंट में मानो तो बाढ़ आ गई हो।
इसके बाद काजल राघवानी ने लिओ भोजपुरी पर फिर से एक गाना रिलीज किया जिसका नाम था “भईस चरवा रे भईस चरवा”इस गाने को देखकर एक बार फिर से खेसारी लाल के फैन बिदक गए और गाने के केमेन्ट में जाकर कहने लगे के फिर से खेसारी भैया को टारगेट किया गया है ।

काजल राघवानी के इन गानों को देखते हुए खेसारी लाल यादव के फैन काफी समय से इस चीज की डिमांड कर रहे थे कि खेसारी लाल यादव को काजल राघवानी को जवाब देते हुए एक गाना रिलीज करना चाहिए।अब खबरों का बाजार गर्म है और सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरे आरही है के जल्द ही खेसारी लाल यादव कॉमेडी गाना लेकर आने वाले है और उस गाने में किसी न किसी को तो रोस्ट किया जायेगा।
क्या खेसारी लाल यादव देंगे काजल राघवानी को जवाब ?
सोशल मिडिया की काजल राघवानी का जवाब देने के लिए खेसारी लाल यादव ने कुर्सी की पेटी बांध ली है जिसका उनके फैन को काफी समय से इंतजार था अब वह होता दिखाई देगा जो आज से पहले कभी नहीं हुआ। खेसारी लाल यादव के फैन का कहना है कि खेसारी लाल यादव का काजल राघवानी को जवाब देते हुए एक गाना आने वाला है अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर तो पुष्टि नहीं की गई है।
पर सूत्रों के हवाले से इस बात की खबर लगी है के खेसारी लाल यादव ने तैयारी कर ली है कॉमेडी गाना लाने की अगर अब खेसारी लाल यादव काजल राघवानी पर गाना लाते हैं तब एक बात तो कंफर्म है कि खेसारी के फैन उस गाने को नंबर वन की ट्रेंडिंग में ला देंगे वही काजल राघवानी ने अपने द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे गाने के द्वारा किसी के ऊपर कटाक्ष नहीं किया जा रहा है यह एक प्रक्रिया है थोड़े समय की ज़िंदगी है सब कुछ यही रह जाना है हम अपना काम कर रहे है और लोगो को हमारा काम पसंद आरहा है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Disha patani hollywood movie: प्रियंका के बाद हॉलीवुड फिल्म में अब जलवे बिखेरेंगी दिशा पाटनी











