बॉलीवुड की मेगा बजट “फिल्म रामायण” की चर्चाएं वैसे तो काफी समय से सुनने को मिलती रही हैं। पर अब जो जानकारी Ramayan फिल्म से जुड़ी हुई निकलकर सामने आ रही है,वह काफी दमदार है। निर्देशक नितेश तिवारी की आने वाली नई फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू कर दी गई है।
जिसके साथ ही साथ फिल्म से जुड़ा हुआ एक और बड़ा अपडेट निकलकर सामने आया है,जोकी रामायण में भगवान शिव के किरदार को लेकर है। कौन निभाएगा फिल्म में शिव जी का किरदार आइए जानते हैं।
मोहित रैना नजर आएंगे Movie Ramayan में:
वैसे तो बीते दिनों आने वाली नई फिल्म रामायण से जुड़े हुए कई कलाकारों के नाम निकलकर सामने आए थे,पर इस नए अपडेट के अनुसार Mohit Raina फिल्म रामायण में शिव जी के किरदार में नजर आएंगे जो कि इससे पहले भी टीवी पर शिवजी की भूमिका निभा चुके हैं,हालांकि फिलहाल फिल्म के मेकर्स द्वारा मोहित रैना को यह रोल ऑफर किया गया है,अब वह इसे करने के लिए राजी होंगे या नहीं या तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

डायरेक्शन के मास्टर नितेश तिवारी:
यह पहली बार नहीं है जब नितेश तिवारी द्वारा किसी बड़ी फिल्म को डायरेक्ट किया जा रहा हो। क्योंकि इससे पहले भी डायरेक्टर Nitesh Tiwari द्वारा दंगल,छिछोरे,भूतनाथ रिटर्न और बरेली की बर्फी जैसी बड़ी फिल्मों को निर्देशित किया जा चुका है और यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी कर पाई हैं। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी की नितेश का जादू रामायण फिल्म में चल सकेगा या नहीं,जोकी फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
Ramayan Movie Release डेट:
साल 2026 में आने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से रामायण एक होगी जिसमें कई बड़े दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे जिनमें, रणबीर कपूर, सनी देओल,रकुल प्रीत सिंह,सई पल्लवी,यश, जहांगीर खान और अमिताभ बच्चन जैसे और भी अन्य कई बड़े सितारे रामायण में नजर आएंगे।
जिसे एक नए ढंग से सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा क्योंकि पहले रामायण के फर्स्ट पार्ट को 2026 में दिवाली के आसपास रिलीज किया जाएगा। तो वहीं फिल्म रामायण के दूसरे पार्ट को 2027 में दिवाली के मौके पर देखा जा सकेगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Lost In Star Light Review: नान यंग का माँ को ढूंढने का सपना होगा सच या नहीं








