राजकुमार राव और वमिका गब्बी की भूल चूक माफ सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई है रिलीज होते ही इसे क्रिटिक्स और दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है शायद ही फिल्म रिलीज से पहले मेकर को इस बात का अंदाजा रहा होगा कि यह रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस इतनी बड़ी सफलता हासिल करेगी पर वह कहते हैं ना कि अगर आपके कंटेंट में दम है तो दर्शक सिनेमा घरों की ओर खुद ब खुद खींचे चले आते हैं।
राजकुमार राव की एक्टिंग के साथ-साथ वॉमिका गब्बी अपनी एक्टिंग के बल पर खूब तारीफे बटोर रही है 50 करोड़ के बजट में बनी भूल चूक माफ ने अभी तक 40 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है वामिका गब्बी ने अपना फिल्मी सफर जब वे मेट से शुरू किया था,

जहां पर यह करीना कपूर की छोटी बहन के किरदार में दिखाई दी थी वामिका ने बहुत सी तमिल तेलुगू मलयालम पंजाबी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है पर यह लाइमलाइट में भूल चूक माफ के आने के बाद ही आई है भूल चूक माफ में वामिका गब्बी ने एक चुलबुले कैरेक्टर को निभाया उनके इस चंचल और पगलेट किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया।
वामिका ने शेयर किया भूल चूक माफ की शूटिंग का एक वीडियो
वामिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजकुमार राव के साथ एक वीडियो साझा किया इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह भूल चूक माफ शूटिंग के दौरान ही बनाया गया था वीडियो में वामीका गब्बी और राजकुमार राव गंगा नदी पर नाव से सवारी करते दिखाई दे रहे हैं,
टाइटेनिक फिल्म के पोज में यह दोनों काफी मजाकिया लहजे में टाइटैनिक फिल्म का गाना गाते दिखाई पड़ रहे हैं जो की इनको नहीं आता एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि दोनों को ही नहीं पता है कि आखिर इन लोगों को गाना क्या है वही एक दूसरा यूजर लिखता है टाइटेनिक स्पूफ वास क्रेजी मैडोक फिल्म की ओर से इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा गया भसड़ मचे बस्ती में राजन तितली रहे अपनी मस्ती में।
READ MORE











