ली सांग ताए के निर्देशन में बनी एक्शन और ड्रामा से भरपूर सीरीज रिलीज़ के लिए तैयार है। यह सीरीज विशेष रूप से उन दर्शकों के लिए बनाई गई है जिन्हें वीक हीरो क्लास 2 और स्टडी ग्रुप जैसे शो बहुत पसंद आए थे।
शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए ली जंग हा और किम दो वान जैसे कोरिया के बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। इनके साथ किम सांग हो, किम जू रयोंग, इम सांग क्यूं, युक जुन सेओ आदि जैसे कलाकार सहायक भूमिका में नजर आएंगे। कहानी जिस तरह से आगे बढ़ती है कोरियन के साथ-साथ एक्शन और राइवलरी लवर्स के लिए ये शो एक बेहतरीन गिफ्ट होने वाला है जो दर्शकों को पसंद आएगा।
क्या होगी कहानी?
शो की कहानी एक ऐसे स्टूडेंट के साथ आगे बढ़ती है जो अपने ध्यान को पूरी तरह से पढ़ाई के लिए आकर्षित करना चाहता है लेकिन अपनी लाख कोशिशों के बाद भी वो खुद को किसी न किसी बाधा में फंसा हुआ पाता है। एक स्टूडेंट किस तरह से स्कूल में होने वाली बदमाशी से खुद को बचा नहीं पाता , ये सब आपको इस शो में दिखाया जाएगा। शो का हीरो जिस सिचुएशन से गुजरता है, उस सिचुएशन से आगे कोई और न गुजरे, इसके लिए हमारा मुख्य लीड किरदार एक ग्रुप बनाता है हाई स्कूल हीरोज के नाम से, जो प्रतिद्वंद्वियों से लड़ता है।
एपिसोड रिलीज़ इनफॉर्मेशन:
इस आने वाले शो का पहला एपिसोड 30 मई 2025 को वेव के प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा। पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे। जिसमें से पहले चार एपिसोड 30 मई को एक साथ रिलीज़ कर दिए जाएंगे। बाकी के बचे 4 एपिसोड हर हफ्ते दो-दो करके रिलीज़ किए जाएंगे। 5 और 6 एपिसोड 6 जून 2025 को और आखिरी के 7 और 8 एपिसोड 13 जून 2025 को रिलीज़ कर दिए जाएंगे।

PIC CREDIT X
ली जंग हा के फैंस के लिए मस्ट वॉच शो:
अगर आप ली जंग हा जैसे कलाकार के बड़े फैन हैं तो ये शो आपको किसी भी हाल में मिस नहीं करना है। जिस तरह कोरिया के बेहतरीन कलाकार ली जंग हा के शो हमेशा हाईएस्ट रेटिंग के होते हैं, आशा है कि उसी तरह ये शो भी दर्शकों को पसंद आएगा और हाईएस्ट रेटिंग हासिल करेगा। बात करें अगर ली जंग हा के पहले रिलीज़ हो चुके हाईएस्ट रेटिंग शो की, तो एक लंबी लिस्ट है जिसमें इट्स ओके 8.4, विक्ट्री 8.0, रूकी हिस्टोरियन गू हे रयोंग 8.2, रन ऑन 7.4, मूविंग 9.0, द ऑडिटर्स 8.3 आदि फिल्में और शो के नाम शामिल हैं।
READ MORE







