One High School Heroes Korean Drama:स्टडी ग्रुप और वीक हीरो क्लास 2 के फैंस के लिए एक और कोरियन एक्शन ड्रामा

One High School Heroes Korean Drama

One High School Heroes Korean Drama:ली सांग ताए के निर्देशन में बनी एक्शन और ड्रामा से भरपूर सीरीज रिलीज़ के लिए तैयार है। यह सीरीज विशेष रूप से उन दर्शकों के लिए बनाई गई है जिन्हें वीक हीरो क्लास 2 और स्टडी ग्रुप जैसे शो बहुत पसंद आए थे।

शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए ली जंग हा और किम दो वान जैसे कोरिया के बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। इनके साथ किम सांग हो, किम जू रयोंग, इम सांग क्यूं, युक जुन सेओ आदि जैसे कलाकार सहायक भूमिका में नजर आएंगे। कहानी जिस तरह से आगे बढ़ती है कोरियन के साथ-साथ एक्शन और राइवलरी लवर्स के लिए ये शो एक बेहतरीन गिफ्ट होने वाला है जो दर्शकों को पसंद आएगा।

क्या होगी कहानी?

शो की कहानी एक ऐसे स्टूडेंट के साथ आगे बढ़ती है जो अपने ध्यान को पूरी तरह से पढ़ाई के लिए आकर्षित करना चाहता है लेकिन अपनी लाख कोशिशों के बाद भी वो खुद को किसी न किसी बाधा में फंसा हुआ पाता है। एक स्टूडेंट किस तरह से स्कूल में होने वाली बदमाशी से खुद को बचा नहीं पाता , ये सब आपको इस शो में दिखाया जाएगा। शो का हीरो जिस सिचुएशन से गुजरता है, उस सिचुएशन से आगे कोई और न गुजरे, इसके लिए हमारा मुख्य लीड किरदार एक ग्रुप बनाता है हाई स्कूल हीरोज के नाम से, जो प्रतिद्वंद्वियों से लड़ता है।

एपिसोड रिलीज़ इनफॉर्मेशन:

इस आने वाले शो का पहला एपिसोड 30 मई 2025 को वेव के प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा। पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे। जिसमें से पहले चार एपिसोड 30 मई को एक साथ रिलीज़ कर दिए जाएंगे। बाकी के बचे 4 एपिसोड हर हफ्ते दो-दो करके रिलीज़ किए जाएंगे। 5 और 6 एपिसोड 6 जून 2025 को और आखिरी के 7 और 8 एपिसोड 13 जून 2025 को रिलीज़ कर दिए जाएंगे।

One High School Heroes Korean Drama

PIC CREDIT X

ली जंग हा के फैंस के लिए मस्ट वॉच शो:

अगर आप ली जंग हा जैसे कलाकार के बड़े फैन हैं तो ये शो आपको किसी भी हाल में मिस नहीं करना है। जिस तरह कोरिया के बेहतरीन कलाकार ली जंग हा के शो हमेशा हाईएस्ट रेटिंग के होते हैं, आशा है कि उसी तरह ये शो भी दर्शकों को पसंद आएगा और हाईएस्ट रेटिंग हासिल करेगा। बात करें अगर ली जंग हा के पहले रिलीज़ हो चुके हाईएस्ट रेटिंग शो की, तो एक लंबी लिस्ट है जिसमें इट्स ओके 8.4, विक्ट्री 8.0, रूकी हिस्टोरियन गू हे रयोंग 8.2, रन ऑन 7.4, मूविंग 9.0, द ऑडिटर्स 8.3 आदि फिल्में और शो के नाम शामिल हैं।

READ MORE

Criminal Justice Season 4 Episode 4 Release Date,जाने कब होगा 4th एपिसोड क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 4 का

Mirai Movie Teaser Breakdown:9 किताब 100 सवाल एक हथियार जानें क्या होने वाला है मिराई में

It Sold Out Again Today Upcoming Korean Drama: स्नो ड्रॉप और स्वीट होम वाली चाए वॉन बिन की आने वाली सीरीज,रोम कॉम के नये एक्सपीरियंस के साथ

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now