वरुण धवन की फिल्म “है जवानी तो इश्क होना है” का गाना हुआ लीक सलमान खान की इस फिल्म का है गाना।

Published: Sat May, 2025 3:56 PM IST
The song hai Jawani To Ishq Hona Hai got leaked before its release

Follow Us On

वरुण धवन की फिल्म “है जवानी तो इश्क होना है” की रिलीज़ डेट टिप्स फिल्म्स की ओर से बता दी गई है। टिप्स फिल्म्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह बताया गया कि “है जवानी तो इश्क होना है” को 10 अप्रैल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाना है।

फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं इनके ही पिता डेविड धवन। 73 वर्ष की आयु में डेविड धवन ने फिल्म के निर्देशन की बागडोर एक बार फिर से पांच सालो के बाद अपने हाथों में ली है।फिल्म में वरुण धवन के साथ जिम्मी शेरगिल, पूजा हेगड़े, मृणाल ठाकुर, चंकी पांडे, मौनी रॉय और राजीव खंडेलवाल देखने को मिलेंगे। फिल्म की तीन दिनों की शूटिंग को ऋषिकेश में पूरा करने के बाद अब इसकी पूरी कास्ट स्कॉटलैंड में मूव कर गई है।

“है जवानी तो इश्क होना है” का गाना हुआ लीक।

वरुण धवन, पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर के साथ स्कॉटलैंड में एक गाने की शूटिंग करते नज़र आ रहे हैं। यह गाना आपने कई बार सुना होगा। गाने के बोल हैं “चुनरी चुनरी”। यह गाना “बीवी नंबर 1” का है, जो 1999 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन थीं। “चुनरी चुनरी” गाने को गाया था अभिजीत भट्टाचार्य और अनुराधा श्रीराम ने। आपको बता दें कि इस फिल्म का टाइटल भी “बीवी नंबर 1” के ही एक गाने से लिया गया है। शायद और भी बहुत सी चीज़ें “बीवी नंबर 1” जैसी देखने को मिलें।

“बीवी नंबर 1” को भी डेविड धवन और टिप्स फिल्म्स ने मिलकर बनाया था और यही दोनों मिलकर “है जवानी तो इश्क होना है” को भी बना रहे हैं।

“चुनरी चुनरी” गाना 1999 में खूब सुना गया था। यह गाना पॉप और बॉलीवुड फिल्म का मिला-जुला कल्चर पेश कर रहा था। MTV और चैनल V पर उस समय यह गाना नंबर वन की ट्रेंडिंग में रहा करता था। जहाँ आजकल डीजे पर भोजपुरी का बोलबाला रहता है, वहीं उस समय “चुनरी चुनरी” शादियों और पार्टियों में खूब बजा करता था।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

पवन सिंह मोनिका मिश्रा का नया गाना।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read