Bhojpuri Viral video: फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब चारों ओर मोनिका मिश्रा और पवन सिंह की ही बातें की जा रही हैं हर तरफ इन्हीं दोनों की चर्चाएं हो रही हैं,भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अब मोनिका मिश्रा पर जान लुटा रहे हैं।
पवन सिंह और मोनिका मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पवन सिंह मोनिका मिश्रा से यह कहते दिखाई दे रहे हैं ,कि अगर मोनिका मिश्रा की जगह सिंह होती तब शायद शादी हो ही जाती।
इसके बाद पवन सिंह और मोनिका मिश्रा का ये वायरल क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगी, इसी वायरल क्लिप का फायदा उठाते हुए पवन सिंह ने मोनिका मिश्रा को अपने एक वीडियो में लाने की योजना बना ली है।
अभी हाल ही में पवन सिंह का एक वीडियो सॉन्ग की शूटिंग कम्पलीट की गई है शूटिंग के सेट से बहुत सारी लीक तस्वीरें निकल कर आई हैं पर अभी इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई,

कि यह वीडियो सॉन्ग मोनिका मिश्रा के साथ शूट किया गया है या फिर इसमें कोई और कलाकार है पर खबरों की मानें तो मोनिका मिश्रा अभी पवन सिंह के साथ हैं और लोगों का मानना है कि यह वीडियो मोनिका मिश्रा के साथ ही शूट किया गया है।
मोनिका मिश्रा और पवन सिंह की वायरल क्लिप
भोजपुरी पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का एक वायरल वीडियो क्लिप तेजी से आग की तरह इंटरनेट पर फैल रहा है,जिसमें वह एक नई अभिनेत्री मोनिका मिश्रा से यह कहते दिखाई दिए कि अगर यह मोनिका मिश्रा की जगह सिंह होती तो मैं कुछ ट्राई करता।

लोग इस बात को लेकर पवन सिंह की काफी आलोचना करते दिखाई दे रहे हैं पवन सिंह के कुछ फैन का यह कहना है कि पत्नी होते हुए किसी अन्य लड़की से इस तरह की बातें करना पवन सिंह को शोभा नहीं देता ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पवन सिंह का नाम मोनिका मिश्रा के साथ जुड़ा हुआ हो भोजपुरी की बहुत सी ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके साथ पहले भी पवन सिंह का नाम जोड़ा जा चुका है।
कौन है मोनिका मिश्रा
मोनिका मिश्रा उत्तराखंड की रहने वाली हैं उन्होंने बहुत सारे वीडियो में एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है मोनिका मिश्रा के इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन के फॉलोअर हैं साथ ही इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर 171000 सब्सक्राइबर हैं।
मोनिका मिश्रा की आयु
मोनिका मिश्रा का निक नेम मोनिका है इनका जन्म 20 सितंबर 2001 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ है जिनकी आयु अभी 24 वर्ष की है मोनिका मिश्रा ने अपने वीडियो की शुरुआत टिकटॉक से की थी और यह अभी ग्रेजुएशन कर चुकी हैं,
भारत में टिकटॉक के बैन होने के बाद मोनिका मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालना शुरू किया और देखते ही देखते उनके वीडियो वायरल होने लगे मोनिका मिश्रा अभी सिंगल हैं इनका बॉयफ्रेंड नहीं है,
यह अपना पूरा फोकस अपने करियर पर ही दे रही हैं उनकी हाइट 5.5 इंच की है और वेट की बात की जाए तो वह 56 किलोग्राम की हैं इन्हें अपने दोस्तों के साथ रहना और ट्रैवलिंग करना काफी पसंद है।
READ MORE
Sarika Salunkhe Web Series Besharam: बेशर्म Ullu Tv की नई वेब सीरीज़।
Kunal khemu Birthday 2025: इस अभिनेता ने महज 4 साल से शुरू किया अभिनय,सैफ अली खान की बहन पर आया दिल