मैडॉक फिल्म्स का जब भी किसी फिल्म से नाम जुड़ा होता है उस फिल्म से उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म है परम सुंदरी, जिसका निर्देशन कर रहे हैं अभिषेक बच्चन के साथ दसवीं फिल्म बनाने वाले तुषार जलोटा। इन्होंने कई हिट फिल्मों जैसे कि जन्नत 2, बर्फी!, पद्मावत, मर्डर, ज़हर, कल्युग जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है।
परम सुंदरी एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म बनकर तैयार है और जुलाई में रिलीज होने की पूरी संभावना है। परम सुंदरी का टीजर अभी यूट्यूब पर तो रिलीज नहीं किया गया , पर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जा चुका है। आपको बता दें कि भूल चूक माफ भी मैडॉक फिल्म्स द्वारा ही बनाई गई है।
सोशल मीडिया पर छाया परम सुंदरी का टीजर
सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब यह टीजर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। जब कोई चीज आसानी से देखने को नहीं मिलती तब उसे देखने की उतनी ही ज्यादा उत्सुकता बनी रहती है। ऐसा ही कुछ परम सुंदरी के टीजर के साथ हो रहा है। टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा को परम नाम के किरदार में पेश किया गया है वहीं दूसरी तरफ जाह्नवी कपूर का नाम सुंदरी है, जो कि एक मलयाली है।
अब कहानी का ट्विस्ट 2 स्टेट्स फिल्म जैसा है, जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा उत्तर भारतीय हैं और जाह्नवी कपूर दक्षिण भारतीय। अब यह दो संस्कृतियां किस तरह से आपस में मेल खाती हैं, ये सब तो फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा।
कहानी God’s Own Country यानी कि केरल के खूबसूरत बैकवाटर में सेट की गई है, जहां प्रकृति की असीम सुंदरता है, जिसमें बहुत सी नदियां, झीलें, नहरें शामिल हैं। मलयालम फिल्में हमेशा से हमारे दिल और दिमाग को शांति प्रदान करती हैं अपनी सिनेमैटोग्राफी के जरिए। कुछ उसी तरह की सिनेमैटोग्राफी के दर्शन हमें परम सुंदरी में भी देखने को मिलेंगे।
कब रिलीज होगी परम सुंदरी
तुषार जलोटा की यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को भारत के साथ-साथ दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की शूटिंग केरल में फरवरी 2025 में ही पूरी कर ली गई थी। टीजर देखकर तो फैंस को फिल्म से बहुत आशा है। अब यह बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल करती है यह तो रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Narivetta Review hindi: एक और मलयालम फिल्म, बेस्ट एक्शन थ्रीलर कंटेंट के साथ हिंदी डब में