अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार की आगामी फिल्म “हाउसफुल 5 का गाना” लाल परी दर्शकों के बीच खूब धूम मचा रहा है,जिसे मशहूर पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह ने गाया है हाउसफुल 5 का निर्देशन “साजिद नडियाडवाला” कर रहे हैं।
हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है,और अब अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन के फैंस हाउसफुल 5 के ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आइए जानते हैं हाउसफुल 5 के ट्रेलर से जुड़ा ताज़ा अपडेट।
हाउसफुल 5 की ट्रेलर रिलीज़ डेट
सूत्रों के अनुसार फिल्म के रिलीज़ होने से 10 दिन पहले प्रमोशन गतिविधियों को तेज़ कर दिया जाएगा,इसकी जानकारी मशहूर बॉलीवुड वेबसाइट “बॉलीवुड हंगामा” ने दी है हाउसफुल 5 के ट्रेलर को 22 मई 2025 को रिलीज़ करने का फैसला लिया गया है।

हॉउसफुल ५ बॉलीवुड के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि यह पहली ऐसी फ्रेंचाइज़ी है जिसके 5 पार्ट बनाए गए हैं इससे पहले बॉलीवुड में किसी भी फिल्म के इतने पार्ट नहीं बने न ही किसी फिल्म को इतना पसंद किया गया कि इसके इतने सारे सीक्वल बनाए जाएँ।
हाउसफुल 5 की कास्ट
हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी की पिछली फिल्म हाउसफुल 4 की तरह ही “हाउसफुल 5” में भी सितारों की लंबी फौज देखने को मिलेगी,इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, संजय दत्त, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर,
जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर, चंकी पांडे और श्रेयस तलपड़े जैसे दिग्गज कलाकार नज़र आएंगे। इतने सारे कलाकारों की टोली के साथ फिल्म बनाना केवल निर्देशक साजिद नडियाडवाला के ही बस की बात है। हलाकि अब देखना यह होगा कि क्या हाउसफुल 5 अपनी पिछली फ्रेंचाइज़ी की सभी फिल्मों की तरह सुपरहिट साबित होगी या नहीं।
READ MORE











