एप्पल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर “मर्डरबोट” नाम की एक एक्शन क्राईम थ्रिलर साइंस फिक्शन ड्रामा रिलीज किया गया है इस शो के टोटल 10 एपिसोड है जिसमें से अभी केवल दो एपिसोड रिलीज हुए हैं।
यह एक इंटरेस्ट होल्डिंग शो है जिसने रिलीज होते ही आईएमडीबी पर 7.4 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग हासिल कर ली है। इसमें आपको मुख्य कलाकार के तौर पर अलेक्ज़ेंडर स्कार्सगार्ड, नोमा डुमेज़वेनी, डेविड डासमालचिअन आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। आइये जानते है कैसी है टोरोंटो में फ़िल्माई गयी इस सीरीज की कहानी।
मर्डरबोट स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत एक बोट के साथ होती है जिसे गवर्नमेंट के द्वारा बनाया तो लोगों की सेफ्टी के लिए जाता है लेकिन एक दिन वही रोबोट हैकिंग के ज़रिये खुद को आज़ाद कर लेता है और किसी को भी इस बात की भनक नहीं लगने देता है।

इंसानों की तरह ये रोबोट भी अपनी लाइफ को फ्रीली जीना चाहता है जिसमें वो किसी का भी इंटरफेयर नहीं चाहता। पूरी तरह se अपनी मन मर्ज़ी करता रहता है। जिसके बाद गवर्नमेंट के द्वारा एक ऐसी टीम बुलाई जाती है जो दूसरे प्लानेट पर जाकर कई तरह के एक्सपेरिमेंट करना चाहती है।
अब अलेक्ज़ेडर नाम के इस रोबोट को इस टीम के साथ दूसरे प्लानेट पर भेज दिया जाता है क्यूंकि वहां कई तरह के जानलेवा मॉन्स्टर मौजूद होते है। अब ये रोबोट जानलेवा मॉन्स्टर se टीम की रक्षा करेगा या फिर नई चुनौतियों को बढ़ावा देगा ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
मर्डरबोट एपिसोड 3 रिलीज़ डेट:
16 मई 2025 को इसके केवल दो एपिसोड रिलीज़ किये गए है। इनफार्मेशन के अकॉर्डिंग 10 में se बचे बाकी एपिसोड वीकली बेसिस पर हर हफ्ते दो दो करके रिलीज़ कर दिए जायेंगे जिसमें se तीसरा और चौथा एपिसोड 23 और 24 मई 2025 को देखने को मिलेंगे।

कैसा है शो?
अगर आप एक्शन से भरपूर कॉमेडी के तड़के के साथ कोई शो देखना चाहते है तो ये शॉपके लिए है जिसमें कहानी इंट्रेस्ट पावर को इन्हेंस करते हुए आगे बढ़ती है।साइंस के नज़रिये से भी एक बेहतरीन शो है। टेक्नोलॉजी कितनी ज़्यादा खतरनाक हो सकती है ये सब आपको शो में दिखाया जायेगा।
निष्कर्ष:
जब आप एक बार इसके शुरुआती एपिसोड को देख लेते है तो आगे के एपिसोड देखने के लिए बेकरार रहेंगे।कहानी पहले एपिसोड से ही रिवील कर दी जाती है के आगे क्या होने वाला है यही कारण हैं कि आप इसे लास्ट तक देखना चाहेंगे।फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है जो मस्ट वॉच की केटेगरी में आती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Lovely Malyalam Movie Review: मक्खी जैसी एक और फिल्म, जानिए आपका समय डिजर्व करती है या नहीं।







