Lovely Movie Review: 16 मई 2025 को मलयालम भाषा में बनी एक एनिमेटेड कॉमेडी ड्रामा फेंटेसी फिल्म रिलीज की गई है। फिल्म की कहानी एक यूनीक वे में आगे बढ़ती है जिसे डायरेक्शन दिया है दिलिश नायर ने और इन्हीं के द्वारा कहानी भी लिखी गई है।
दिलीश नायर मलयालम इंडस्ट्री के वो डायरेक्टर हैं जिन्हें उनके बेहतरीन काम की वजह से जाना जाता है। मुख्य कलाकारों में आपको अरुण, अश्लीन, बाबू राज, मनोज के. जयन , जयशंकर, जोमन ज्योतिर, गंगा मीरा, प्रशांत मुरली और अरुण प्रदीप जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। आईए जानते हैं क्या है फिल्म की कहानी।
लवली फिल्म स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत मेन कैरक्टर, बॉनी एक छोटे से क्लर्क के साथ होती है जिसका सपना होता है कनाडा जाने का लेकिन उसका सपना पूरा होने से उस समय रुक जाता है जब जब उसकी लाइफ में एक टॉकिंग फ्लाई आ जाती है।

कैसे बॉनी की लाइफ इस मक्खी के आने के बाद पूरी तरह से बदल जाती है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।एक मक्खी की एंट्री के बाद कैसे बॉनी की लाइफ पूरी तरह बदल जाती है फिल्म की पूरी कहानी इसी टॉपिक पर आगे बढ़ती देखने को मिलेगी।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
कॉमेडी और फैंटेसी के साथ एक बेहतरीन फिल्म बनकर तैयार हुई है जिसमें मक्खी के करैक्टर को जिस प्रकार प्रेजेंट किया गया है आप सोचने पर मजबूर हो जायेंगे के क्या सच में एक मक्खी इंसानों के साथ ऐसे कम्युनिकेट कर सकती है।
डायलॉग्स ऑफ़ कॉमेडी को इस तरह से फिल्म में डाला गया है कि आप पूरा टाइम हस्ते रहेंगे जो आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस देगी।इमोशंस को मक्खी और बॉनी के बीच जिस तरह से रखा गया है आप दोनों करैक्टर से कनेक्शन फील करेंगे।फिल्म में म्यूजिक ब काफी अच्छा डाला गया है और सभी सॉन्ग्स कहानी के अकॉर्डिंग एक दम फिट बैठते है।

निष्कर्ष:
बेस्ट vfx के साथ जिस तरह फिल्म के एनिमेटेड सीन्स को फिल्म में डाला गया है बिलकुल रियल फीलिंग देते है।एक दम पैसा वसूल इंटरटेनर फिल्म है जिसे देख कर आपको फील गुड वाली फीलिंग आएगी।
मलयालम भाषा में बनी ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ कर दी गयी है जिसे आप एक बार ज़रूर ट्राई करें कॉमेडी, इमोशंस और फैंटेसी से भरपूर कहानी को देखने के लिए।फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Yuvika Chaudhary News: क्या सच में युवीका बनेगी साध्वी, क्या होगा उनकी बेटी का?