फाइनल डेस्टिनेशन वो फिल्म है जो बचपन से जवानी तक हमारा पीछा नहीं छोड़ रही । मौत भी क्या है हमने बचपन में इसी फिल्म से जाना था। फाइनल डेस्टिनेशन 3, जो कि 2006 में रिलीज़ हुई थी, इस फिल्म का झूले वाला सीन आज भी आँखों के सामने घूमता है।
भारत में इसे फिल्म को अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु में एक साथ रिलीज़ किया गया है।सीरीज की पिछली फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन 5, जो कि 2 अगस्त, 2011 में रिलीज़ हुई थी अब इतने सालों के इंतज़ार के बाद आज भी फाइनल डेस्टिनेशन उतना ही डराने का काम करती है जितना कि इसने 14 साल पहले किया था। फाइनल डेस्टिनेशन के पिछले पांचो पार्ट्स से इसका कोई कनेक्शन नहीं है। इस बार भी कहानी का मुख्य पात्र मौत है। मौत का असली मज़ा तो सिनेमा में ही देखकर मिलेगा।
फाइनल डेस्टिनेशन पांचवें दिन का कलेक्शन
सैकनिलक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 15 मई से रिलीज़ हुई फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन ने रविवार तक शानदार कलेक्शन किया। पर सोमवार को यहाँ थोड़ी गिरावट इसलिए देखने को मिली क्योंकि टॉम क्रूज़ की फिल्म Mission Impossible 8 की आखिरी कड़ी को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया है।

अब यह आखिरी कड़ी है तो लोगों के बीच इसे देखने की होड़ सी मची हुई है। इस रविवार को तो फाइनल डेस्टिनेशन ने 6.6 करोड़ रुपये का अच्छा कलेक्शन दिखाया पर सोमवार को यह कलेक्शन आधा मतलब सिर्फ 3 करोड़ रुपये ही रह गया। रिलीज़ के अपने पांच दिनों में इस फिल्म ने टोटल 25.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फाइनल डेस्टिनेशन पांचवें दिन का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
335 से 440 करोड़ रुपये के बीच के बजट में तैयार हुई ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ के विश्वव्यापी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र डालें, तो यह बनता है तकरीबन 875 करोड़ रुपये। बजट के हिसाब से तो यह एक सफल फिल्म बन ही गयी है, साथ ही अब तक पिछले सभी पार्ट्स में ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गयी है। 14 साल पहले आयी ‘फाइनल डेस्टिनेशन 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1296 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।
डिटेल में फाइनल डेस्टिनेशन के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस अपडेट को जानने के लिए बॉक्स ऑफिस मोजो के इस लिंक पर क्लिक करें।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
टॉम क्रूज का जादू फेल हुआ या पास जाने तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में