तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा गोपीचंद मालिनेनी की फिल्म 10 अप्रैल 2025 को भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज की गई। फिल्म के मुख्य पात्र में ढाई किलो के हाथ का दम रखने वाले सनी देओल देखने को मिले।
जाट फिल्म को प्रोड्यूस किया गया मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल्स मीडिया फैक्ट्री के द्वारा। सनी देओल की इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया था।
गदर के बाद इस फिल्म से सनी पाजी के फैंस को बहुत उम्मीद थी जिन पर यह फिल्म पूरी तरह से खरी उतरी और बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन करके सुपरहिट रही। अब जिन लोगों ने जाट फिल्म को सिनेमाघरों में मिस कर दिया था फाइनली उनके लिए यह अब OTT पर प्रीमियर होती दिखेगी।

कब और किस OTT पर होगी स्ट्रीम जाट
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट, जो कि एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, फाइनली सनी देओल के फैंस के लिए एक खुशी भरी खबर यह निकल कर आई है कि इसकी 5 जून से इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना है। OTT प्ले नाम की वेबसाइट ने इस बात की कन्फर्मेशन दी है कि जाट को अब ओटीटी पर 5 जून से देखा जा सकेगा।
क्या है फिल्म में खास
सनी देओल की गदर की तरह ही जाट एक मास मसाला फुल ऑन एंटरटेनमेंट फिल्म है। फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। यहां किसी भी तरह की वल्गर भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

जब फिल्म का निर्देशन कोई साउथ डायरेक्टर कर रहा हो तो उस फिल्म से हिंदी पट्टी के दर्शकों को कुछ ज्यादा ही उम्मीदें होती हैं। निर्देशक मालिनेनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मास फिल्में बनाने के लिए हमेशा से फेमस माने जाते हैं। सनी देओल के देसी स्टाइल का जितना इस्तेमाल किया जाना था,
जाट फिल्म में उन्होंने इसका इस्तेमाल भरपूर किया है। मुझे नहीं लगता कि इससे पहले सनी देओल को किसी बॉलीवुड डायरेक्टर ने इस तरह से मास लेवल पर पेश किया होगा। जितनी फिल्म में सनी देओल की एक्टिंग शानदार है उतना ही इसका डायरेक्शन। घायल, घातक, दामिनी, गदर जैसी फिल्मों का जाट को अपडेटेड वर्जन माना जा सकता है।
कहानी
कहानी में एक फौजी बलदेव सिंह, जो घूमते-घूमते अचानक से एक गांव में पहुंच जाते हैं। इस गांव में राणातुंगा यानी कि रणदीप हुड्डा का राज चलता है। इसे इस गांव के लोगों के अलावा पुलिस वाले भी इसके खौफ से डर से थरथराते हैं। सनी देओल एक होटल पर इडली खा रहे होते हैं।

उनकी इडली थाली राणातुंगा के गुंडे गिरा देते हैं। सनी देओल कहते हैं कि मुझे सॉरी बोलो पर वह गुंडे सनी देओल को सॉरी नहीं बोलते। यहीं से कहानी की शुरुआत होती है। सनी देओल को सॉरी सुनना है, गुंडे सॉरी बोलते नहीं हैं। किस तरह से सनी सॉरी से लेकर राणातुंगा के इलाके में पहुंचकर इनसे क्यों भिड़ंत करते हैं,
यही सब आपको इस फिल्म में देखना होगा। कहानी का प्लस पॉइंट यह है कि ये शुरू से अंत तक अपने आप को भटकने नहीं देती। एस. थमन का पावरफुल बीजीएम आपको इम्प्रेस जरूर करेगा। बच्चों को फिल्म से दूर रखें क्योंकि यहां पर खून-खराबा, वायलेंस, गाली-गलौज देखने को मिलेगा।
जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाट का बजट 80 से 100 करोड़ के बीच का है। सनी देओल की इस फिल्म ने 120 करोड़ से ऊपर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अभी तक कर लिया है। सोर्स के मुताबिक, जाट ने 90 करोड़ नेट इंडिया कलेक्शन दिया है जो 108 ग्रॉस कलेक्शन बनता है।
तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में बताया कि जाट, केसरी 2, और अजय देवगन की रेड 3 ने अपने बजट को रिकवर कर लिया है। इनका यह मानना है कि यह तीनों फिल्में हिट हो चुकी हैं। जाट के इस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इसके OTT राइट्स, डिजिटल राइट्स, म्यूजिक राइट्स को शामिल नहीं किया गया है
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
War 2 Teaser Release Date: रितिक रोशन जूनियर एनटीआर की एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज डेट







