War 2 Teaser Release Date: वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की नई फिल्म “वॉर 2” के टीजर रिलीज की डेट कन्फर्म कर दी गई है। रितिक रोशन ने जूनियर एनटीआर को एक्स पर टैग करते हुए लिखा कि क्या आपको पता है कि 20 मई को क्या होने वाला है मेरा भरोसा करें, आपको नहीं पता कि क्या होने वाला है। तैयार हो जाइए वॉर 2 के लिए।
कब होगा रिलीज वॉर 2 का टीजर (War 2 Teaser Release Date)
जूनियर एनटीआर का 20 मई 1983 को जन्म हुआ था। वर्ष 2025 में जूनियर एनटीआर 42 साल के हो जाएंगे। 20 मई को ही एनटीआर के जन्मदिन पर वार 2 का टीजर रिलीज किया जाएगा।

वाईआरएफ प्रोडक्शन में बनी वार 2 का टीजर यशराज फिल्म्स खुद अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज करेगा। “वॉर 2 हिंदी” के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी। तब इसका टीजर वाईआरएफ के तमिल तेलुगु यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
जूनियर एनटीआर होंगे स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार आदित्य चोपड़ा जूनियर एनटीआर के किरदार को सिर्फ और सिर्फ वॉर 2 तक ही सीमित नहीं रखना चाहते। वह उनके किरदार को विकसित करके आगे और भी आने वाली YRF की फिल्मों में इस्तेमाल करेंगे। यह ठीक उसी तरह से होगा जिस तरह से टाइगर ज़िंदा है में सलमान खान, पठान में शाहरुख खान का और वार में रितिक का किरदार था।

वॉर के बारे में
वाईआरएफ के प्रोडक्शन में बनने वाली वॉर 2 स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इसे निर्देशक अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में ऋतिक रोशन, वाणी कपूर, जूनियर एनटीआर दिखाई देंगे। वार 2 की रिलीज डेट पहले ही कन्फर्म कर दी गई है। इसे 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा, तमिल, तेलुगु, हिंदी में।
कहां की गई है वॉर 2 की शूटिंग
वॉर 2 की शूटिंग को भारत में हैदराबाद, मुंबई के साथ-साथ दुबई, इटली, अबू धाबी, स्पेन के साथ-साथ जापान में भी शूट किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान के ऐतिहासिक शाओलिन टेम्पल पर वॉर 2 के कुछ बहुत बड़े एक्शन सीक्वेंस को शूट किया गया है जिसे देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।

वॉर 2 बजट
वाईआरएफ की फिल्में हमेशा हाई बजट में बनाई जाती हैं। बड़े स्तर भव्य लोकेशन और सिनेमैटोग्राफी के साथ-साथ जिस तरह से यहाँ VFX का इस्तेमाल होता है इसको देखते हुए जाहिर सी बात है कि फिल्म का बजट बड़ा रखा जाता है। पठान, टाइगर ज़िंदा है का बजट काफी ज्यादा था।
ठीक उसी तरह वॉर 2 जो कि अपनी पिछली फिल्म वॉर का सीक्वल है, का भी एक हाई बजट रखा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वॉर 2 का बजट 200 से 300 करोड़ के बीच का होने वाला है, क्योंकि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग आउटडोर लोकेशन में ही की गई है।
रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। यही वजह है कि मेकर्स को पूरा विश्वास है कि वार 2 भी उसी तरह दर्शकों को पसंद आएगी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रहेगी।
READ MORE
Bhoot Bangla New Update: अक्षय कुमार भूतों के साथ करेंगे रोमांस।