Bhoot Bangla New Update: अक्षय कुमार भूतों के साथ करेंगे रोमांस।

Bhoot Bangla New Update

Akshay Kumar Bhoot bangla: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली नई फिल्म “भूत बंगला” की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार के साथ साथ परेश रावल और जिशु सेनगुप्ता दिखाई देंगे।

वैसे तो भूत बंगला फिल्म से जुड़ी हुई हर दिन कोई ना कोई नई अपडेट सामने आती रहती है,लेकिन हाल ही में प्रोड्यूसर डायरेक्टर एकता कपूर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X पर फिल्म भूत बंगला की शूटिंग से जुड़ा हुआ एक नया अपडेट साझा किया है। आइए जानते हैं।

अक्षय कुमार की भूत बंगला का नया अपडेट:

इसी साल 2025 में अक्षय कुमार फिल्म केसरी 2 में एक वकील के दमदार किरदार में नजर आए थे। केसरी 2 की कहानी मुख्य रूप से जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है,जो कि अपने रिलीज के 29वें दिन भी सिनेमाघरों में शानदार कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है।

Bhoot Bangla 2026

साथ ही अक्षय की आने वाली अगली फिल्मों की बात करें तो इनमें “भूत बंगला” शामिल है। फिलहाल फिल्म की कहानी की आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है, पर भूत बंगला का जॉनर कॉमेडी और हॉरर होगा, यह कन्फर्म हो चुका है।

फिल्म में और भी ज्यादा रंग चढ़ाने के लिए अक्षय कुमार की गजब कॉमिक टाइमिंग और दमदार एक्टिंग ही काफी है। साथ ही अक्षय कुमार ने भी भूत बंगला से जुड़ा हुआ एक शूटिंग वीडियो साझा किया है,जिसमें उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “मेरी सातवीं फिल्म प्रियदर्शन सर के साथ”।

भूत बंगला मूवी रिलीज डेट:

अक्षय कुमार की आने वाली नई फिल्म भूत बंगला को इस साल नहीं,बल्कि अगले साल 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा या फिर यूं कहें कि साल 2026 के सेकंड क्वार्टर में भूत बंगला फिल्म रिलीज होगी।

फिल्म भूत बंगला और फैंस की प्रतिक्रियाएं:

एकता कपूर द्वारा साझा किए गए फिल्म भूत बंगला की शूटिंग वीडियो पर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बरसात हो रही है,जिसमें एक यूजर ने लिखा “यह सॉन्ग जल्दी रिलीज करो,अरिजीत सिंह वाला प्लीज।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “लव ट्रायंगल ना बना दो दोबारा” और एक अन्य यूजर ने लिखा, “चलो बिल से निकली शेरनी, अब हो यलगार, इंजॉय द शेम”।

READ MORE

War 2 Teaser Release Date: रितिक रोशन जूनियर एनटीआर की एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज डेट

Bhoot Bangla New Update: अक्षय कुमार भूतों के साथ करेंगे रोमांस।

Hera Pheri 3: परेश रावल की जगह ले सकता है, यह बड़ा स्टार।

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now