Jyoti Malhotra: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।ज्योति मल्होत्रा हिसार की रहने वाली है। यूट्यूब पर ट्रैवल विद जो के नाम से चैनल चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम हैंडल के 3,77,000 से भी ज्यादा फॉलोअर हैं।
ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा के हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भारत की कई जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को मुहैया कराने के लिए ज्योति मल्होत्रा पर 1923 की धारा 3 और 4, 5, भारतीय न्याय संहिता की 152 का मामला दर्ज करवाया गया है।

अभी ज्योति मल्होत्रा 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है और इनसे पूछताछ की जा रही है। आइए डालते हैं इस खबर पर डिटेल से नजर।कौन है ज्योति मल्होत्रा और क्या है इनकी एजुकेशनज्योति मल्होत्रा के पिता का नाम हरीश मल्होत्रा है। यह हिसार के निवासी हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरीश मल्होत्रा के बड़े भाई रिटायर्ड बिजली कर्मचारी हैं और हरीश मल्होत्रा कारपेंटर का भी काम करते हैं। ऐसा बताया जाता है ज्योति के घर पर ज्योति के पिता उनकी मां के साथ उनके पिता के बड़े भाई रहा करते हैं। यह एक मध्यम वर्गीय परिवार से बिलॉन्ग करती हैं।

उनकी एजुकेशन की बात की जाए तो इन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट्स में डिग्री हासिल की है। साथ ही कुछ रिपोर्ट यह भी बताती हैं कि इन्होंने पत्रकारिता की भी पढ़ाई की थी।आखिर क्यों गई जेल ज्योति मल्होत्राज्योति मल्होत्रा पर यह आरोप है कि वह पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी मुहैया करा रही थी।
यही वजह है कि इन्हें 5 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। यह तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी हैं। 7 अगस्त 2019 को इन्होंने अपना पहला वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था। अभी तक ज्योति ने अपने यूट्यूब पर 487 वीडियो अपलोड किए हैं और जो इनके सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो हैं, वह सभी वीडियो पाकिस्तान के हैं। एक वीडियो पर तो 12 मिलियन के व्यू आए हैं।

ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल के जो टॉप टेन वीडियो हैं उनमें से 6 वीडियो पाकिस्तान के हैं। ज्योति मल्होत्रा ने अपने हर एक वीडियो में पाकिस्तान की सिर्फ और सिर्फ अच्छाइयां ही दिखाई हैं।क्या कहा ज्योति मल्होत्रा ने इस बारे मेंज्योति मल्होत्रा ने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि शायद मुझसे जाने-अनजाने में अगर कोई जानकारी मेरे द्वारा दे दी गई होगी तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं।
मेरे इरादे कभी भी देश के खिलाफ नहीं रहे हैं। कुछ गलतफहमियों की वजह से मुझ पर जो भी आरोप लगे हैं वह पूरी तरह से गलत हैं। ब्लॉगिंग के टाइम मुझे बहुत सारे लोग मिलते हैं, जिन लोगों से मैं बात करती हूं अब उनमें कौन असली है कौन नकली, इसका अंदाजा लगाना मेरे लिए आसान नहीं।

मेरा मकसद रहा है हमेशा मेरे चैनल के कंटेंट को अच्छा बनाना न कि किसी भी तरह की जासूसी करना।ज्योति मल्होत्रा नेट वर्थज्योति मल्होत्रा यूट्यूब के चैनल के साथ-साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इनकी कमाई का मुख्य स्रोत हैं यूट्यूब पर बनाए जाने वाले उनके द्वारा ट्रैवल वीडियो जिन वीडियो पर मिलियन्स में व्यू आते हैं।
साथ ही यह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं, जहां पर यह ब्रांड प्रमोशन करके अपने रेवेन्यू को बढ़ाती हैं। साथ ही ज्योति मल्होत्रा अपने ट्रैवल वीडियो में भी ऐड प्रमोशन करती हैं। आधिकारिक तौर पर यह ज्योति की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है कि इनका सालाना रेवेन्यू कितना है। संभवतः ज्योति मल्होत्रा अपने यूट्यूब चैनल से सालाना 10 से 15 लाख रुपये की अर्निंग कर रही होंगी, ब्रांड प्रमोशन और इंस्टाग्राम को छोड़कर।
हरियाणा की यूटूबर Jyoti Malhotra को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है 😳
— Mr Sharma (@sharma_views) May 17, 2025
April 2024 में पाकिस्तान गई, vlog में मरियम नवाज़ के साथ दिखी 🎥🤝
दिल्ली में पाक हाई कमीशन के दानिश से नज़दीकी भी सामने आई
चंद पैसों में देश बेच दिया! 😡🇮🇳 pic.twitter.com/xiv6LzDIks
READ MORE
Thug Life Trailer: कमल हासन की नई फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर, देखें।