Love of Replica:दो जिंदगियाँ एक हमशक्ल MX प्लेयर का नया धमाका रहस्य रोमांच मिस्ट्री का तड़का

Love of Replica

Love of Replica:अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर जब से अमेज़न के साथ आया है, तब से इसके कंटेंट में पहले की तुलना में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। अपनी इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए एमएक्स प्लेयर ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नया शो रिलीज़ किया है। शो का नाम है “लव ऑफ रेप्लिका”। आइए जानते हैं कैसा है यह शो, क्या यह शो हमारा समय डिज़र्व करता है या नहीं।

लव ऑफ रेप्लिका (Love of Replica) 2023 – लव, एक्शन, मिस्ट्री, सस्पेंस

यह एक चाइनीज़ ड्रामा शो है, जिसके सभी एपिसोड की लंबाई करीब 40 मिनट की है। कहानी में दिखाया गया है कि ज़ू शी शी नाम की एक लड़की है, जिसका एक भयानक एक्सीडेंट हो जाता है। इस एक्सीडेंट के बाद उसकी याददाश्त पूरी तरह से चली जाती है।

उसे अपनी पुरानी ज़िंदगी के बारे में कुछ भी याद नहीं। जैसे ही वह होश में आती है, तब वह अपने बॉडीगार्ड से मिलती है, जिसका नाम है लू जिन यान। अब उसे याद नहीं है कि लू जिन यान कौन है, फिर भी ज़ू शी शी को अपने बॉडीगार्ड से एकतरफा प्यार हो जाता है।

कहानी में अब तक सब कुछ ठीक था, तभी एक नया किरदार आता है, जिसका नाम है डिंग बेई फैन। यह खुद को ज़ू शी शी का दोस्त बताता है और कहता है, “ज़ू शी शी, तुम ज़ू शी शी नहीं हो, तुम्हारा नाम एन यू है और तुम ज़ू शी शी की सिर्फ हमशक्ल हो।” अब इतने हॉच-पॉच में हमें आगे यह जानना है कि आखिर यह सब चल क्या रहा है। अगर यह लड़की ज़ू शी शी नहीं है, तो फिर वह कहाँ है?

क्या खास है शो में

एमएक्स प्लेयर हमेशा से अपनी सभी फिल्मों और वेब सीरीज़ की डबिंग बहुत अच्छे से करता है। शो की कहानी जितनी शानदार है, उसे उतने ही अच्छे से पेश भी किया गया है।

शो के सभी किरदारों का अच्छे से विकास किया गया है। इसके साथ ही शो में हल्का-फुल्का कॉमेडी का तड़का और रोमांस भी देखने को मिलता है। यहाँ लू जिन यान का किरदार रहस्यमयी है, जिसे जानने के लिए अंत तक यह सीरीज़ देखने का मन करता है।

निष्कर्ष

14 एपिसोड और वो भी 40 मिनट के, तब शो कहीं-कहीं पर बहुत बोर भी करने लगता है। अगर आपको चाइनीज़ ड्रामा देखना पसंद है, तो इस शो को देखा जा सकता है। यहाँ एक्शन, रोमांस, थ्रिल, मिस्ट्री सब कुछ एक साथ देखने को मिलने वाला है।

यह अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है, हिंदी और चाइनीज़ डबिंग के साथ। शो की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।

READ MORE

New Bhojpuri Song Hello Guys: खेसारी लाल यादव का हेलो गाइस गाना हुआ ट्रेडिंग लोग बोले यह है भोजपुरी का नम्बर एक स्टार

Mission Impossible-The Final Reckoning Review: क्या मिशन इंपॉसिबल का यह आठवां पार्ट, पिछले 7 को दे पाएगा मात जानने के लिए देखें ये फिल्म।

Dear HongRang Review: भाई बहन की 13 साल बाद मिलने वाली कहानी, लव ट्राइंगल, पॉलिटिक्स और मिस्ट्री के साथ

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now