Aman Verma Viral Video: अमिताभ के छोटे बेटे बने जादूगर, हुआ वीडियो वायरल

by Anam
Aman Verma Viral Video अमिताभ के छोटे बेटे बने जादूगर, हुआ वीडियो वायरल

Aman Verma Viral Video 2025: 2013 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान में अमन वर्मा, अजय मल्होत्रा के कैरेक्टर में अमिताभ बच्चन के सबसे छोटे बेटे की भूमिका में दिखाई दिए थे। 1987 से एक्टिव एक्टर अमन वर्मा अब 2023 के बाद दिखाई नहीं दिए।

फिल्मों और टीवी के साथ-साथ रियलिटी शो और इवेंट होस्ट करने वाले अमन वर्मा अब कहीं दिखाई नहीं देते। 1999 में आई अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की एक फिल्म, जिसका नाम संघर्ष था, इस फिल्म से अमन वर्मा ने अपने बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था।

इसके बाद यह कई फिल्मों में काम करते दिखाई दिए। इसके अलावा, अमन वर्मा कई टीवी प्रोग्राम, इवेंट होस्ट और रियलिटी शो का भी हिस्सा रहे।

स्टारडम के नशे में हो गए थे चूर, अमन वर्मा

अमन वर्मा की जिंदगी में उस समय बदलाव आया जहां पर यह एक सक्सेसफुल अभिनेता बन चुके थे। इस स्टारडम के गुरूर और घमंड की वजह से इन्होंने सेट पर निर्देशक, प्रोड्यूसर से लेकर क्रू मेंबर तक से बदतमीजी करना शुरू कर दी थी।

Untitled Design 3

इसके साथ ही सेट पर लेट आना, बातों को न मानना जैसा बहुत ही रूड बिहेवियर हो गया था। इस बात को अमन वर्मा ने अपने द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में खुद बताया कि यह एक टाइम ऐसा था जब मेरे ऊपर स्टारडम हावी हो गया था।

2023 में एक वेब सीरीज में आए थे नजर

हंसल मेहता के निर्देशन में बनी स्कैम 2003 वेब सीरीज बनाई गई थी, जो कि सोनी लिव पर उपलब्ध है। इस वेब सीरीज में अमन वर्मा दिखाई दिए थे। अभी अमन वर्मा और भी कुछ वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं, जो जल्द ही रिलीज होती दिखेंगी।

अमन वर्मा की जिंदगी में उतार-चढ़ाव उस वक्त आया जब 2005 में इंडिया टीवी के द्वारा किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन में अमन वर्मा फंसते दिखाई दिए। इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद अमन वर्मा को फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया था।

Untitled Design 2

क्या है अमन वर्मा का वायरल वीडियो

अमन वर्मा का खुद का एक इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिस पर लगभग 1.2 मिलियन के फॉलोअर्स हैं। इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमन वर्मा काफी एक्टिव नजर आते हैं। अभी हाल ही में अमन ने यहां पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह जादूगरी करते दिखाई दे रहे हैं,

जिसे लगभग चार लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वीडियो में अमन वर्मा शैंपेन की एक बोतल को अखबार में लपेटकर गायब करते दिखाई दे रहे हैं और कैप्शन में लिखा है कि यह सिर्फ एक ट्रिक है, जो मैंने सीख ली है। अमन वर्मा के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स के तरह-तरह के कॉमेंट्स आना शुरू हो गए हैं।

एक यूजर ने हंसी-मजाक के लहजे में लिखा कि बागबान फिल्म में भी आपने अमिताभ बच्चन को भी घर से ऐसे ही गायब किया था। इस पर जवाब देते हुए अमन वर्मा ने कहा “कि आप बिल्कुल सही कह रहे हैं, यही तो हमारा काम है”। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा “भाई साहब, यह आप किस काम में आ गए”।

एक और यूजर लिखता है “कि कितने टैलेंटेड एक्टर्स को क्या-क्या काम करना पड़ रहा है”। 53 साल के अमन वर्मा को इस वीडियो में देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि यह 53 साल के हैं। अमन यहां पहले जैसे ही एनर्जी, ठीक और फ्रेश लुक में दिखाई दे रहे हैं। सही मायने में कहा जाता है, यह पहले से ज्यादा जवान लग रहे हैं।

READ MORE

Aamir khan Productions: ट्रोलिंग से बचने के लिए,आमिर खान की टीम ने उठाया,बड़ा कदम।

Eleven: आईएमडीबी पर 8.9 की रेटिंग पाने वाली इस फिल्म ने कैसे अपनी कहानी के दम पर मचा दिया हंगामा

New Pakistani Viral Video Chahat Fateh Ali Khan का यह गाना सुनकर हंसी से होंगे लोटपोट

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now