savi netflix review hindi :विशेष फिल्म ने हमें आवारापन ,राज ,राज २ ,जन्नत,जन्नत २ ,मर्डर ,मर्डर २ जैसी सस्पेंस थिरलर फिल्मे दी है। बॉलीवुड में हमें एक ऐसा दौर भी देखने को मिलता था जब लोग विशेष फिल्म के नाम से फिल्मे देखने जाते थे अगर विशेष प्रोडक्शन कोई फिल्म बना रहा होता था तो सफलता की गारंटी तय मानी जाती थी। फिर बॉलीवुड अपडेट हुआ और विशेष फिल्म की फिल्मे आना कम होगयी जो आयी भी वो उतना अच्छा परफॉर्मेंस दिखा न सकी।
अगर आपको क्लासिक फिल्मे देखना पसंद है तो विशेष फिल्म एक बार फिर से सावी नाम की फिल्म लेकर आये है। फिल्म का बजट बीस करोड़ का है और इसने ठीक ठाक सा बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म किया है। सावी रिलीज़ हुई थी 31 मई को और अब आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते है।
कहानी
फिल्म की कहानी इंग्लैण्ड में रहने वाले कपल नकुल और साहू से शुरू होती है। नकुल को मर्डर के केस में पुलिस जेल में डाल देती है। नकुल का ये कहना है के उसने ये मर्डर किया ही नहीं है उसे इस केस में फसाया जा रहा है। अब सावी अपने पति नकुल को जेल से बाहर निकालने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। जेल में नकुल को जान का खतरा भी होता है। सावी नकुल को छुड़ाने के लिए अनिल कपूर की मदद लेती है। स्टोरी जितनी आपको सिम्प्ल लग रही है असल में उतनी है नहीं।
फिल्म की लेंथ की बात की जाए तो ये दो घंटे छे मिनट की फिल्म है जिसे आप कम समय में देख सकते है । फिल्म का ज़ादा प्रमोशन नहीं किया गया था इसलिए इस को बहुत से लोगो ने सिनेंमा घरो में जाकर नहीं देखा पर अब आप इसे एक बार ott पर देख सकते है ये फिल्म न ही बहुत अच्छी है और न ही बुरी है आप एक बार इस फिल्म को देख सकते है। ये आपका टाइम पास कर सकती है।
pic credit netflix
निगेटिव पॉइंट
फिल्म के निगेटिव पॉइंट की अगर बात की जाये तो ये शरुवात में थोड़ी बोरिंग लगती है फिल्म चलती जाती है ऐसा नहीं है के ये बोर करेगी बस चलती जा रही होती है अपने एक्शन मोड़ में नहीं आती है। लास्ट के तीस मिनट में आप को फिल्म बांध लेती है। फिल्म खत्म होने के बाद आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं लगने वाला के फिल्म देख कर आपका टाइम खराब हुआ। दिव्या कुमार की एक्टिंग कुछ ख़ास नहीं है उनका फेस इम्प्रेशन एक जैसा ही दिखाई देता है। इन्होने वैसे ही एक्टिंग की है जैसा की वो करती है।
पॉज़िटिव पॉइंट
स्क्रीन प्ले bgm फिल्म का म्यूज़िक सब कुछ डिसेंट है अनिल कपूर और हर्षवर्धन दोनों को ही फिल्म में कम टाइम दिया गया है पर जितना भी टाइम इन दोनों को मिला है उसमे इन दोनों ने बहुत अच्छा काम किया है। अनिल कपूर का जो किरदार फिल्म में दिखाया गया है उसे देख कर ऐसा लगता है के इस किरदार के ऊपर एक सेपरेट फिल्म बनाना चाहिए। फिल्म में हमें राज मर्डर और जन्नत जैसा खतरनाक सस्पेंस देखने को मिलता है।
इंग्लैण्ड की जेल से नकुल को बाहर निकलना होता है वो भी इतने कम टाइम में ये सब देखने में हमारी सासे थम जाती है। लंदन पुलिस को यमराज और सावी को सावित्री की तरह दिखाया गया है जो यमराज से अपने पति को बचा कर ले आती है। फिल्म में कुछ अलग कुछ विशेष देखने को मिलता है। इसका सारा क्रेडिट विशेष फिल्म और फिल्म के डायरेक्टर अभिनय को जाता है। ये फिल्म अपनी कहानी के दम पर दर्शको को पूरी तरह से इंटरटेन करती है। फिल्म से हमें मिलता है फ्रेश कंटेंट के साथ अनएक्सपेक्टेड इंटरटेनमेंट।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है पांच में से तीन ***स्टार
Janiye kaise Shwarma ki sale badha di is movie ne! Deadpool vs Wolverine ending explain!