हेरा फेरी ३ में राजू और श्याम तो नज़र आएंगे पर अब बाबू भय्या नहीं दिखेंगे

hera pheri 3 paresh rawal exits baburao role creative differences 2025

हेरा फेरी आयी थी 2000 में और फिर हेरा फेरी आयी थी 2006 में। इन दोनों ही फिल्मों में एक कलाकार ऐसा था जिसे देखकर ही हंसी छूट जाया करती थी, वो था बाबू भय्या का कैरेक्टर जिसको निभाया था परेश रावल ने।

69 साल की उम्र में आज भी उसी शिद्दत से परेश रावल फिल्में करते दिखाई दे रहे हैं, उसी पुरानी एनर्जी के साथ। अंतिम बार इन्हें 2025 में रिलीज हुई एक फिल्म द स्टोरीटेलर में देखा गया था, जहां यह एक दमदार कैरेक्टर में दिखाई दिए थे।

अब आते हैं मुद्दे की बात पर। तो कुछ दिन पहले खबर ये निकलकर आयी थी कि हेरा फेरी की शूटिंग शुरू होने वाली है। फिल्म में पुरानी स्टार कास्ट यानी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी के साथ परेश रावल को भी कास्ट किया जाएगा। सुनील शेट्टी ने तो यहां तक कह दिया था कि इस आईपीएल के लास्ट में हेरा फेरी थ्री का टीजर भी रिलीज कर दिया जाएगा।

साथ ही परेश रावल ने अभी हाल ही में अपने एक पॉडकास्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की थी कि हेरा फेरी की शूटिंग जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है। फिर अचानक से ऐसा क्या हो गया कि हेरा फेरी 3 से बाबू भय्या को निकाल दिया गया है।

अब हेरा फेरी 3 में राजू और श्याम तो नजर आएंगे पर बाबू भय्या नहीं। मेकर्स को एक बात नहीं भूलनी चाहिए कि हेरा फेरी इन तीनों की वजह से ही ब्लॉकबस्टर फिल्म की श्रेणी में आयी थी।

Hera Pheri 3

क्या वजह रही परेश रावल के हेरा फेरी 3 को छोड़ने की

बॉलीवुड हंगामा ने इस खबर पर बात करते हुए लिखा कि बाबू भय्या, मतलब कि परेश रावल, के कुछ क्रिएटिव इश्यू होने की वजह से वह इस फिल्म को छोड़ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हेरा फेरी 3 के बाबू भय्या का रोल कुछ ज्यादा इफेक्टिव नहीं है।

साथ ही साथ ये भी अटकलें लगायी जा रही हैं कि हो सकता है फीस को लेकर भी कुछ विवाद रहा हो। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बोला जा रहा है कि परेश रावल अपने रोल को लेकर बहुत समय से परेशान थे, सोच रहे थे कि इसे किया जाए या नहीं। यही वजह है कि बहुत सोच-विचार के बाद अब फाइनली इन्होंने हेरा फेरी 3 को छोड़ने का फैसला कर लिया।

क्या दोबारा हो सकती है वापसी

जी हां, यह पॉसिबल है कि परेश रावल हेरा फेरी 3 में वापसी कर सकते हैं। इसकी एक जो सबसे और मुख्य वजह है, वो ये है कि हेरा फेरी 3 बाबू भय्या के कैरेक्टर के बिना अधूरी है। कुछ समय पहले ऐसी भी खबरें निकलकर आयी थीं कि हेरा फेरी 3 से अक्षय को निकाल दिया गया है।

इससे पहले हेरा फेरी 3 को जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन को लेकर बनाने की खबर भी आयी थी। इसी तरह से हो सकता है कि भविष्य में यह खबर आये कि परेश रावल होंगे हेरा फेरी 3 का हिस्सा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Secrets We Keep Review hindi:दिमाग घुमा देने वाला क्राइम सस्पेंस और मिस्ट्री, हर एपिसोड में एडल्ट कंटेंट के साथ

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts