Aamir khan:तुर्की में घूमना पड़ा महंगा,आमिर खान का वीडियो तेज़ी से हो रहा ट्रोल।

Aamir Khan video of his holiday in Türkiye is rapidly going viral

Aamir Khan video of his holiday in Türkiye is rapidly going viral:बॉलीवुड के चमकते हुए सितारे जिन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी “आमिर खान” के नाम से जाना जाता है,पिछले कुछ समय से काफी चर्चाओं में बने हुए हैं।

क्योंकि जल्द ही उनकी आने वाली नई फिल्म “सितारे जमीन पर” सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसका पहला टीजर 13 अप्रैल 2025 के दिन पहले ही रिलीज किया जा चुका है,जिसे देखकर दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें बनती हुई दिखाई दे रही हैं

क्योंकि जिस तरह से आमिर की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं किया था,उसे देखते हुए इस बार आमिर के फैंस उनसे काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं। हालांकि हालही में आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर की वजह से चर्चाओं में नहीं बने हुए, बल्कि इसका कारण कुछ और ही है। आइए जानते हैं।

आमिर खान तुर्की वायरल वीडियो:

बीते दिनों जिस तरह से हमारे भारत के कश्मीर राज्य में पहलगाम के अंदर एक आतंकवादी हमले को अंजाम दिया गया,जिसमें दर्जनों बेकसूरों की जान चली गई और साथ ही साथ कई बीवियों ने अपने शौहर खोए तो वहीं कई बच्चों ने अपने पिता, आतंकवादियों द्वारा की गई यह घटना इतनी शर्मनाक थी कि जिसे देखकर किसी का भी इंसानियत से विश्वास उठ जाए।

इसी के चलते भारतीय सरकार ने पाकिस्तान पर एक साथ कई सारे प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया क्योंकि इस आतंकी हमले से पाकिस्तान के तार जुड़े हुए थे। इसके बाद सख्त कार्रवाई भी पाकिस्तान पर की गई। हालांकि अब एक ऐसा देश निकलकर सामने आया है जो पाकिस्तान का साथ दे रहा है।

जिसे तुर्की के नाम से जाना जाता है और इस तुर्की देश के रवैये को देखकर भारतीय सरकार और भी ज्यादा नाराज है,क्योंकि इस तरह का रवैया किसी भी देश के लिए काफी शर्मनाक है,।जिसके चलते अब तुर्की पर भी प्रतिबंध लगाने के नारे बुलंद हो रहे हैं

और सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा है,जिसे तुर्की BAN के नाम से चलाया जा रहा है। ऐसे में लोगों के रडार पर आमिर खान भी आ गए हैं, जिसका कारण बीते दिनों उनका तुर्की देश में जाकर छुट्टियां मनाना और वहां के राष्ट्रपति से मेल मिलाप करना बताया जा रहा है।

ऐसे में जनता और भी ज्यादा गुस्से में आ गई है और आमिर खान के साथ साथ उनकी नई फिल्म सितारे जमीन पर को बैन करने की आवाज उठा रही है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मुश्किल घड़ी से आमिर खान कैसे बाहर निकलेंगे।

READ MORE

Border 2 cast fees:सनी देओल ने बॉर्डर 2 के लिए ली बंपर फीस ,वरुण धवन और अहान शेट्टी नही ले पाए सनी देओल से टक्कर

Chaurya Paatham Review hindi:क्राइम और थ्रिलर के साथ देखिये एक चोर की लव स्टोरी

Dadasaheb Phalke Movie: आमिर खान और राजकुमार हिरानी ला रहे है, जल्द ही एक फिल्म, 12 साल बाद होंगे साथ।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now