तेलुगू लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसे इनिशियली 25 अप्रैल 2025 को रिलीज किया गया था, निखिल गोलमारी के निर्देशन में बनी मिस्टीरियस फिल्मों में यह एक बेस्ट फिल्म है। फ़िल्म की कहानी लिखी है कार्तिक गट्टामनैनी ने और इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.6 स्टार की रेटिंग मिली है।
मुख्य कलाकारों में आपको इसमे इंदिरा राम, राजीव कनाकाला, पायल राधा कृष्ण,मस्त अली और अंजी वल्गुमान जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। 2 घंटा 4 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह तेलुगु फिल्म हिंदी डब के साथ रिलीज कर दी गई है। आईए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी, क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है।
#ChauryaPaatham now streaming in #PrimeVideo (Overseas) in #Telugu, #Tamil, #Kannada, #Malayalam & #Hindi pic.twitter.com/tNgLDf4dQO
— Yours Cinema (@YoursCinema) May 14, 2025
चौर्या पाठम फ़िल्म स्टोरी:
फ़िल्म की कहानी की शुरुआत एक ऐसे व्यक्ति के साथ होती है जो फिल्मों को डायरेक्शन देने का काम करना चाहता है और इसके लिए कोई मामूली डायरेक्टर नहीं बल्कि बहुत बड़ा डायरेक्टर बनना चाहता है।लेकिन फ़िल्म की स्टार्टिंग में वो कोई डायरेक्टर न दिखा कर सिर्फ डायरेक्टर्स के साथ काम करने वाला दिखाया गया है।
तभी ये एक डायरेक्टिंग सेट के साथ पास के गाँव में अपने चार दोस्तों के साथ डॉक्यूमेंट्री बनाने के बहाने चोरी करने का फैसला करता है।जबकि वो एक शांत गाँव है जो हर तरह के अपराध से एक दम मुक्त।
अब ऐसे अपराध मुक्त गाँव में चोरी जैसे काम को अंजाम देना इन चोरो के लिए कौन सी नई परेशानिया लेकर आएगा ये सब जानने के लिए आपको इस क्राइम मिस्ट्री थ्रीलर फ़िल्म को देखना होगा।
कहानी में ट्विस्ट आपको ये देखने को मिलेगा कि जो उस गाँव कि अकाउंटेंट है जिसकी वजह से गाँव अपराध मुक्त बना हुआ है उसके और वेदांत के बीच लव एंगल भी डाला गया है।क्या होगा जब वेदांत की रोबरी का सच उसकी प्रेमिका के सामने आएगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी:
फिल्म की कहानी बहुत ज्यादा नई देखने को नहीं मिलेगी लेकिन जिस तरह से इसका एग्जीक्यूशन किया गया है यह बेस्ट फिल्म बनती है जो आपको क्राइम और थ्रिलर का अच्छा एक्सपीरियंस देगी। फिल्म की थ्रिल इंटेंसिटी इतनी बेहतरीन है कि वह आपका ध्यान जरा सा भी भटकने नहीं देगी।
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है आपका इंटरेस्ट भी डबल होता रहता है। शुरुआत में स्क्रीनप्ले थोड़ा स्लो देखने को मिलेगा लेकिन जैसे ही रोबरी और चोरी की प्लानिंग बनना शुरू होती है एक दम फटाफट स्टोरी बिल्ड अप होती रहती है।बात करें अगर हिंदी डबिंग की तो वह भी आपको अच्छी देखने को मिलेगी हिंदी डायलॉग सीन्स को पूरी तरह से जस्टिफाई करते हैं।
निष्कर्ष: अगर आपको क्राईम थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है जिसमें इंटरेस्टिंग लव एंगल को भी डाला गया हो तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं हिंदी डब्ड में ये मूवी अवेलेबल कर दी गई है जो आपको प्राइम वीडियो के ओटीपी प्लेटफार्म पर हिंदी के साथ और भी साउथ लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से तीन स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Don 3 Release Date Hindi: रणबीर सिंह के साथ होगा, डॉन 3 में यह दमदार एक्टर।