Dadasaheb Phalke Movie: आमिर खान और राजकुमार हिरानी ला रहे है, जल्द ही एक फिल्म, 12 साल बाद होंगे साथ।

Dadasaheb Phalke Movie 2026

Amir khan and Rajkumar Hirani: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर के लिए काफी चर्चाओं में है। इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में उत्सुकता की लहर दौड़ा दी है,

और अब एक और नई अपडेट ने आमिर खान के फैंस को उत्साहित कर दिया है। दअरसल आमिर खान और राजकुमार हिरानी दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर काम करने वाले है,जानते है क्या है पूरी खबर।

आमिर खान की नई फिल्म की घोषणा:

आमिर खान की सितारे जमीन के साथ अब एक नई फिल्म की घोषणा हो गई है ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने x अकाउंट पर पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा “#ब्रेकिंगन्यूज आमिर खान राजकुमार हिरानी फिर साथ आएंगे,

दादा साहब फाल्के पर बायोपिक बनाने के लिए आमिर खान और निर्देशक राजकुमार हिरानी फिर साथ आएंगे इस बार दादा साहब फाल्के पर, जो भारतीय सिनेमा के पितामह हैं”। यह फिल्म दादा साहब फाल्के पर आधारित होगी जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की नींव रखी थी।उनके इस पोस्ट से दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

आमिर खान और राजकुमार हिरानी एक बार फिर साथ:

राजकुमार हिरानी के लिए आमिर खान बहुत लकी है,दोनों ने जब भी साथ में फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया।दोनों ने साथ में दो फिल्में की है पहली फिल्म साल 2009 की फिल्म 3 इडियट्स थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया,

फिल्म में आमिर खान के साथ आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर और बमन ईरानी जैसे कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।इसके बाद दोनों ने साथ में पीके फिल्म की जो साल 2014 में आई थी इस फिल्म में आमिर खान अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार शामिल थे।

Aamir Khan Upcming Film

यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म की अनोखी कहानी और आमिर खान के जबरदस्त अभिनय ने सबका दिल जीत लिया।अब एक बार फिर से इस जोड़ी का एक साथ होना इस फिल्म को सुपर हिट बना सकता है।

कब होगी रिलीज:

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट पर 4 साल से काम चल रहा है। सितारे जमीन की रिलीज के बाद आमिर खान जल्द ही इस फिल्म पर काम कर सकते हैं। फिल्म की शूटिंग संभवत 2025 से अंत तक शुरू होगी रिलीज डेट की अभी कोई घोषणा नहीं हुई है,तो दर्शकों को इस फिल्म के लिए अभी इंतेज़ार करना होगा।

READ MORE

Madhuri Dixit 58th Birthday: माधुरी दीक्षित के 58वे जन्मदिन पर मनीषा,शिल्पा,काजोल सहित कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने दी बधाई

Khesari Lal Yadav को दिया काजल ने मुँह तोड़ जवाब देखे विडिओ

Minahil Malik Viral Video:मिनाहिल मलिक के वायरल वीडियो की सच्चाई

Namrita Malla New Hot Video: नम्रीता मल्ला का नया गाना थर्मोमीटर।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now