फाइनल डेस्टिनेशन, हॉरर और एडवेंचर से भरपूर फिल्मों वाली यह श्रृंखला जिसके 5 पार्ट पहले रिलीज हो चुके जिन्हें दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिला और उसके साथ ही यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी जिसके बाद मेकर्स ने इसके छठे पार्ट को बनाने का फैसला किया।
इस छठे पार्ट को फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइंस नाम दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर हम सबके बीच रिलीज हो चुका है और बहुत जल्द 16 में 2025 को यह फिल्म थिएटर में रिलीज भी कर दी जाएगी। फिल्म को देखने के लिए आपको पूरे 1 घंटा और 50 मिनट का समय देना होगा जिसमें हॉरर का एक अलग एक्सपीरियंस आपको मिलेगा।
14 साल के बाद एक बार फिर जागेगा मौत का डर:
आपको बता दें के साल 2011 में इसका पांचवा पार्ट आया था और अब पूरे 14 साल के बाद फ्रेंचाइजी अपने मोटिवेशन के साथ डेथ से जुड़े हुए ट्रुथ को लेकर एक बार फिर से हाजिर होने जा रही है।
जीवन की सच्चाई है कि जो दुनिया में आया है उसे वापस जाना ही है और जब वह वक्त आ जाता है तो इंसान कहीं भी हो मौत उसे नहीं छोड़ती है। कुछ इसी तरह की कहानी आपको इस आने वाली फिल्म में देखने को मिलेगी। एक बार जब आप इस ट्रेलर को देखेंगे तो मौत के डर का नया एहसास आपको होगा।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
जैसा कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है दर्शकों के लिए फिल्म के इंतजार को और भी ज्यादा मुश्किल कर दिया है। जिन लोगों को हॉरर सस्पेंस और सुपरनैचुरल पावर एचडी फिल्में देखना पसंद है उन्हें यह फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आएगी।
1 मिनट 9 सेकंड के ट्रेलर में जिस तरह दिखाया गया है कि जब इंसान की मौत का वक्त करीब आता है तो कैसे उसे मौत हर हाल में ढूंढ लेती है यह सब देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।

ट्रेलर देख कर ही आपको हॉरर का जो एहसास होगा, अगर आप हॉरर जोनर लवर है तो ये फ़िल्म आप किसी हाल मे मि नहीं कर सकते है।ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक गिलास टूटता है जिसका उकड़ा बर्फ मे गिरता है और वो ही बर्फ दूसे ग्लास मे डाल कर उसमे बेवरेज को सर्व किया जाता है
ये सब जिस तरह का ट्रॉमा क्रिएट करेगा आप आगे का सीन देखने के लाइट बेकरार रहेंगे के क्या ये ड्रिंक कोई पियेगा या नहीं।
READ MORE









