बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने कम फिल्मों से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है।वह एक ऐसी फिल्म कर चुकी है जिस फिल्म ने 300करोड़ से अधिक कलेक्शन किया है। 11 मई 1992 में जन्मी अदा शर्मा आज 33व जन्मदिन मनाने जा रही है। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
300 करोड़ की करी फिल्म:
अदा शर्मा ने साल 2008 में आई फिल्म ‘1990’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया जिसमें उन्होने भूतनी बनकर सबको डराया था।इसके अलावा भी वह कई फिल्मों में आई पर अदा को सही मानो में सफलता साल 2023 की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ से मिली।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ कमाए थे और अदा को इस फिल्म के बाद काफी धमकियां भी मिली थी।यहां तक कि उनका फोन नंबर पॉर्न साइट पर लीक कर दिया गया था।इसके अलावा वह कमांडो 2,कमांडो 3 और बस्तर जैसी फिल्मों में भी नजर आई है।
तलवारबाजी से आई सुर्खियों में:
अदा शर्मा ने साल 2025 में फैशन इवेंट बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में ब्लैक और गोल्डन लहंगे के साथ रैंप वॉक की थी पर उनकी रैंप वॉक सुर्खियों में आने का मुख्य कारण यह था की उन्होंने रैंप वॉक करते-करते हाथ में तलवार लेकर तलवारबाजी का प्रदर्शन किया था।
जो इस इवेंट में आकर्षण का कारण बना और अदा शर्मा ने अपने इस अनोखे अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी।उनके अंदाज को देख एक यूजर ने लिखा था “अदा ने रैंप पर आग लगा दी, तलवारबाजी के साथ ऐसा ग्रेस वाह”। उसके अलावा अदा शर्मा ₹15 की साड़ी पहन कर भी सुर्खियों में आ चुकी है।बताया गया है कि उन्होंने अपनी नानी की साड़ी पहनी थी जो मात्र ₹15 की थी साथ ही उन्होंने उसे नानी की यादगार बताया।
इन आगामी प्रोजेक्ट में है व्यस्त:
अदा शर्मा की लास्ट फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ थी जो 21मार्च 2025 को रिलीज की गई थी अब वह अपनी आगामी ड्रामा थ्रिलर फिल्म ‘द गेम ऑफ गिरगिट’ में श्रेयस तलपडे के साथ नजर आएंगी।यह फिल्म 2025 में रिलीज होने की संभावना है इसके अलावा वह एक अनटाइटल त्रिभाषी फिल्म, रीता सान्याल सीजन 2 में भी नजर आ सकती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Pawan Singh Operation Sindoor: पवन सिंह का नया गाना ऑपरेशन सिन्दूर।