इंटिमेट और टाइम ट्रेवल सब मिलेगा इस कोरियाई फिल्म में

Will You Be There Review

Will You Be There Review: दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम एक ऐसी कोरियाई फिल्म का रिव्यु आपके लिए लेकर आये है जो अगर आप टाइम ट्रेवल के साथ बहुत सारे रोमांटिक सीन्स का मजा लेना चाहते है तो ये फिल्म आपके लिए ही बनी है जिसे आपको ज़रूर देखना चाहिए।फिल्म में एक खूबसूरत कपल की इंट्रेस्टिंग कहानी दिखाई गयी है जो टाइम ट्रेवल से भी गुज़रती है इस एक कहानी में आपको इमोशन,लव, रोमांस थोड़ा सा मार काट, कॉमेडी बहुत सारे अच्छे एक्सपीरियंस के साथ देखने को मिलेगा।

इस कोरियाई फिल्म को देखने के लिए आपको अपने बेश कीमती समय में से सिर्फ दो घंटे का टाइम निकालना होगा और एक नया एक्सपीरियंस आपको मिलेगा।

फिल्म की कहानी उसके हीरो से शुरु होती है जो एक लड़की से बहुत जादा प्यार करता है लेकिन कुछ ऐसी घटना हो जाती है की ये दोनों एक दूसरे से दूर हो जाते है। लड़का तो अभी 2015 में ही है लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं हुई है की लड़की गायब हो गयी है कहानी इंट्रेस्टिंग है आपको बांध कर रखेगी आगे क्या होगा ये जानने की आपकी उत्सुकता हाई लेवल पर रहेगी।जैसे जैसे फिल्म का हीरो अपने प्यार को पाने के लिए कोशिशे करता है आप खुद को उससे पूरी तरह से रिलेट फील करेंगे। और आखिर उसका सच्चा प्यार उसे मिल भी जाता है।

एक दिन उस हीरो को एक ओल्ड मैन मिलता है जो उसे गोल्डन कलर की मैजिकल गोलियां देता है जिनको खाने के बाद हीरो भी टाइम ट्रेवल करके अपनी हीरोइन से मिल जाता है और दोनों के बीच का खूबसूरत समय आपको देखने को मिलेगा। लेकिन क्या ये समय ऐसे ही चलता रहेगा ये दोनों एक दूसरे से अलग तो नहीं होंगे और ऐसा क्या हुआ था की हीरोइन गायब हो गयी थी या फिर वो ओल्ड मैन कौन था और उसे कैसे पता कि हीरोइन कहाँ है इन सब ढेर सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको इस कोरियाई फिल्म को ज़रूर देखना चाहिए।

एक अच्छी कहानी है जिसमें सस्पेंस को सॉल्व करना होगा कि आखिर क्यों हीरोइन प्रेजेंट टाइम में मौजूद नहीं है क्या वजह थी कि वो गायब हो गयी। अच्छा कांसेप्ट है बस फैमिली फ्रेंडली नहीं है आप इसे फैमिली के साथ देखने की भूल न करना अकेले देखने के लिए अच्छी फिल्म है जिसमें बहुत जादा हार्ड रोमांस तो नहीं लेकिन कई सारे किसिंग और छोटे छोटे एडल्ट सीन्स दिखाए गए है। अच्छी टाइम पास फिल्म है जिसे मेरी तरफ से 10 में से 7 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

Ruber एक भूतिया टायर की अजीबो गरीब फ़िल्म,Ruber A strange film about a haunted tyre

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment